women-doctors-are-reaching-the-masses-in-basohli-block-benefits-of-ayurveda-and-yoga
women-doctors-are-reaching-the-masses-in-basohli-block-benefits-of-ayurveda-and-yoga

बसोहली ब्लाक में महिला चिकित्सक जन जन तक पहुंचा रही हैं आयुर्वेद व योग के लाभ

कठुआ, 24 फरवरी (हि.स.)। बसोहली ब्लाक में कार्यरत आयुर्वेद चिकित्सक डा. साक्षी शर्मा व डा. आकांक्षा शर्मा द्वारा जन जन तक आयुर्वेद व योग के माध्यम से स्वस्थता का संदेश पहुंचाने का सामाजिक कार्य लगातार जारी है। इसी संदर्भ में बुधवार को दोनों महिला आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा राजकीय कन्या उच्च विद्यालय बसोहली में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की गयी व उनकी आवश्यकता अनुसार उन्हें निशुल्क दवाईयां वितरित की गई। इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर व जागरूकता शिविर का आयोजन आयुष विभाग के निदेशक डा. मोहन सिंह के दिशा निर्देश अनुसार व सहायक जिला चिकित्सा अधिकारी डा. अजय टिक्कू के नेतृत्व व मार्गदर्शन में किया गया। राजकीय कन्या उच्च विद्यालय बसोहली में बच्चियों को उनके खान पान व साफ सफाई के बारे में विशेष तौर पर जागरूक किया गया। डा. साक्षी शर्मा ने उपस्थित विद्यार्थियों को संतुलित व पौष्टिक आहार लेने के लिए प्रेरित किया। वहीं डा. आकांक्षा शर्मा ने बच्चियों को संबोधित करते हुए उन्हें अपने स्वास्थ्य संबंधी अधिक जागरूक होने के लिए कहा। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक दवाईयों के बारे में भी जागरूक किया व उन्हें निशुल्क दवाईयां वितरित की गई। इस अवसर पर उपस्थित स्कूल की मुखिया सुमन चन्द्रा ने दोनों महिला चिकित्सकों की कार्यप्रणाली व लगन की प्रशंसा करते हुए उनका इस शिविर के आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया व निकट भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित करते रहने का आह्वान किया। इसी बीच लगभग 200 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गयी। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in