वाइट नाइट काॅप द्वारा गांव पैंथल में आयोजित किया गया जागरूकता शिविर
वाइट नाइट काॅप द्वारा गांव पैंथल में आयोजित किया गया जागरूकता शिविर

वाइट नाइट काॅप द्वारा गांव पैंथल में आयोजित किया गया जागरूकता शिविर

उधमपुर/कटडा, 27 जुलाई (हि.स.)। भारतीय सेना की वाइट नाइट काॅप द्वारा गांव पैंथल में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ब्लाॅक पैंथल के अंतर्गत पड़ती पंचायतों के लोगों द्वारा भाग लेकर भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों के प्रति जानकारी हासिल की गई। कार्यक्रम को संवोधित करते हुए मेजर अमरनाथ वाइट नाइट काॅप कटडा ने कहा कि इस कैंप का आयोजन सेना द्वारा सद्भावना मिशन के तहत किया जा रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों के प्रति जागरूक हो सकें। उन्हांेने कहा कि आगामी दिनों में सेना कटडा के आखली भुटान क्षेत्र में भी कैंप का आयोजन कर ग्रामिणों को जागरूक करेगी। सोमवार को पैंथल के हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित इस शिविर के दौरान सेना, पोस्ट आफिस सहित जम्मू कश्मीर बैंक के आला अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से ग्रामीण लोगों को सुकन्या स्मृति योजना, पीपीएफ, प्रधानमंत्री जीवन वीमा योजनाएं, आयुषमान भारत सहित अन्य स्कीमों के प्रति लोगों को जानकारियां देते हुए मौके पर आवेदन पत्र भी भरे। इस दौरान ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया गया कि ग्रामीण इस स्कीमों का लाभ लेने सहित जानकारी हासिल करने के लिए बैंक सहित पोस्ट आफिस में संपर्क कर सकते हैं। सेना द्वारा आयोजित कैंप प्रशसंनीय पहलः राजेन्द्र ठप्पा गांव पैंथल में सेना द्वारा आयोजित कैंप के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए पंचायत डडूरा के सरपंच राजेन्द्र ठप्पा ने कहा कि सेना द्वारा पैंथल में कैंप आयोजित कर ग्रामीणों को जागरूक करना एक प्रशंसनीय पहल है। उन्होंने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि इस कैंप के दौरान हासिल की गई जानकारियों को वह अपने-अपने मोहल्ले के लोगों तक भी पहुंचाए। ताकि अधिक से अधिक लोग इन स्कीमों का लाभ ले सकें। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in