western-disturbance-pressure-increased-rain-in-pirpanchal-range
western-disturbance-pressure-increased-rain-in-pirpanchal-range

पश्चिमी विक्षोभ का दबाव बढ़ा, पीरपंचाल रेंज में हुई बारिश

जम्मू 03 मई (हि.स.)। पश्चिमी विक्षोभ का दबाव बढ़ने लगा है। अभी तक पूरे जम्मू.कश्मीर में तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा है। सोमवार को पीरपंचाल रेंज में बारिश हो रही हैं। जम्मू में सोमवार को दिन में धूप और बादलों में लुकाछिपी का खेल चलता रहा है। इससे पिछले दिनों पड़ रही कड़ाके की धूप से राहत मिली और ताममान में मामूली कमी आई। वहीं कश्मीर में धूप खिली रहने के बाद तापमान में दो डिग्री सेल्सियस के करीब बढ़ोतरी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर से मिली जानकारी अनुसार अगले पांच दिनों तक मौसम के मिजाज बिगड़े रहेंगे। इस दौरान धूल भरी आंधी, कभी धूप तो कभी बादल छाए रहेंगे। ताममान में भी उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी रहेगा। उपनिदेशक डा मुख्तार अहमद ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पश्चिमी विक्षोभ का 4 मई से ज्यादा प्रभाव देखने को मिलेगा और 5 व 6 मई को सामान्य से भारी बारिश हो सकती है जबकि 7 मई दोपहर बाद से मौसम में सुधार आना शुरू हो जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/मोनिका/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in