weather-expected-to-remain-dry-for-next-10-days
weather-expected-to-remain-dry-for-next-10-days

आगामी 10 दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना

जम्मू, 10 फरवरी (हि.स.)। कश्मीर घाटी और लद्दाख में न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से नीचे बने रहने के साथ ही दिसंबर और जनवरी की भीषण ठंड से राहत मिल रही है। मौसम कार्यालय ने अगले 10 दिनों के दौरान मुख्य रूप से शुष्क मौसम की भविष्यवाणी की है और इस अवधि के दौरान दिन के तापमान में वृद्धि की संभावना है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अगले 10 दिनों के दौरान मुख्य रूप से शुष्क मौसम रहने की संभावना है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी लेकिन न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे ही बढ़ेगा। इसी बीच बुधवार को जम्मू शहर में सुबह से ही तेज धूप निकली हुई है। अब धूप इतनी तेज निकल रही है कि खुले में काम करने वाले लोगों ने अपनी स्वेटर तक उतार दी हैं। हालाकि सर्द हवाओं का दौर जारी है। इसी बीच श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 1.2 डिग्री, पहलगाम और गुलमर्ग दोनों में शून्य से नीचे 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं जम्मू शहर में रात का सबसे कम तापमान 11, कटरा 10.2, बटोत 5.8, बनिहाल 7.2 और भद्रवाह 2.5 डिग्री सेल्सियस रहा। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in