we-will-ensure-delivery-of-essential-services-during-kovid-19-lockdown-dc-srinagar
we-will-ensure-delivery-of-essential-services-during-kovid-19-lockdown-dc-srinagar

कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं का वितरण हम सुनिश्चित करेंगे-डीसी श्रीनगर

श्रीनगर, 29 अप्रैल (हि.स.)। उपायुक्त श्रीनगर मोहम्मद एजाज असद ने गुरुवार को कश्मीर घाटी के लोगों से यह कहते हुए घर के अंदर रहने की अपील की कि वह आज शाम से शुरू होने वाले 84-घंटे के कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं का वितरण सुनिश्चित करेंगे। डीसी ने आज सुबह ट्विटर पर कहा कि उनके कार्यालय में कॉल, मैसेज और प्रलाप के दौरान लोग कर्फ्यू पास की मांग कर रहे थे। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि वे घर के अंदर रहें। आवश्यक सेवाएँ सुनिश्चित करना मेरा कर्तव्य है। मुझ पर छोड़ दो। बता दें कि आज शाम सात बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक जम्मू-कश्मीर के 11 जिलों में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए लॉकडाउन लगाया जा रहा है। इससे पहले पिछले सप्ताह से ही प्रदेश प्रशासन ने शनिवार रात से सोमवार सुबह तक लॉकडाउन लगाया था। प्रशासन लोगों को जागरूक करने के लिए हर तरहं के प्रयास कर रहा है क्योकि कोरोना वायरस की दूसरी लहर पहली लहर से ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in