vikram-randhawa-started-the-work-of-getting-electric-poles-installed
vikram-randhawa-started-the-work-of-getting-electric-poles-installed

विक्रम रंधावा ने बिजली के खम्भे लगवाने का कार्य करवाया शुरू

जम्मू, 17 फरवरी (हि.स.)। पूर्व एमएलसी विक्रम रंधावा ने कॉरपोरेटर शारदा कुमारी के साथ वार्ड नंबर 47 में प्रधानमंत्री दीन दयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत बिजली के खम्भे लगाने का काम शुरू करवाया। यह खम्भे एलएंडटी कंपनी लगा रही है और यहां सिंगल तार लगने से बिजली चोरी भी रुकेगी। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए रंधावा ने कहा कि इस योजना के तहत सभी पुराने बिजली के खम्भे बदले जाएंगे और नई तारें भी डाली जाएंगी। इससे क्षेत्र में बिजली चोरी की समस्या खत्म होने के साथ चौबीस घंटे बिजली मिलने की राह आसान होगी। वहीं कॉरपोरेटर शारदा कुमारी ने कहा कि वार्ड नंबर 47, बाहूफोर्ट क्षेत्र में बिजली के खम्भे बदलने का काम शुरू होने से लोगों को काफी राहत महसूस हो रही है। वर्षों से यहां बिजली ढांचे को सुधारा नहीं गया। बिजली कटौती और वोल्टेज की समस्या से लोग बेहाल थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी का आभार जताते हुए कहा कि उनकी अगुवाई में अब जम्मू-कश्मीर के भी हालात सुधरने लगे हैं। नया बिजली ढांचा स्थापित होने से आए दिन आने वाली दिक्कतों से निजात मिलेगी। इस मौके पर भाजपा जिला प्रधान विनय गुप्ता, सचिव नरेंद्र कोकी, विवेक पटयाल, करुणा खेत्री, सन्नी संगराल, सुमित कुमार आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in