vaccines-should-be-given-to-the-elderly-by-going-to-their-homes---doctors-association-kashmir
vaccines-should-be-given-to-the-elderly-by-going-to-their-homes---doctors-association-kashmir

बुजुर्गों को घरों में जाकर ही टीके लगाए जाएं-डॉक्टर्स एसोसिएशन कश्मीर

श्रीनगर, 27 फरवरी (हि.स.)। डॉक्टर्स एसोसिएशन कश्मीर ने बुजुर्ग लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका घरों में जाकर लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कई बुजुर्ग लोग ऐसे हैं जो कि घरों से बाहर टीकाकरण केंद्रों में नहीं जा सकते हैं। ऐसे बुजुर्गों को घरों में जाकर ही टीके लगाए जाएं। एसोसिएशन के प्रधान डा. निसार उल हसन ने एक बयान में कहा कि कई बुजुर्ग लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त हैं। उनकी घरों में ही परिजन देखभाल कर रहे हैं। ऐसे भी बुुजुर्ग हैं अगर वे घरों से बाहर आए तो उनकी हालत और खराब हो सकती है। फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे मरीज घरों से बाहर नहीं आ सकते। दैनिक गतिविधियों के लिए ये लोग अपने परिजनों और मेडिकल उपकरणों पर ही निर्भर हैं। ऐसे लोगों का टीकाकरण केंद्रों में पहुंचना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को ऐसे लोगों के घरों तक पहुंच कर उनका टीकाकरण करना चाहिए। डा. निसार ने कहा कि बुजुगों का टीकाकरण जरूरी है। ऐसा न होने पर उनमें संक्रमण की आशंका अधिक रहती है। उनका इम्यून सिस्टम कमजोर होता है। आम लोगों की तुलना में उन्हें संक्रमण की आशंका अधिक है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in