vaccination-campaign-conducted-in-collaboration-with-phc
vaccination-campaign-conducted-in-collaboration-with-phc

पीएचसी के सहयोग से चलाया गया टीकाकरण अभियान

जम्मू, 20 जून (हि.स.)। कोविद-19 महामारी के प्रभाव से निपटने के लिए सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप भारतीय सेना ने रविवार को जिला राजौरी के थन्नामंडी में जागरूकता अभियान और टीकाकरण शिविर का आयोजन किया। जागरूकता अभियान संभावित दुष्प्रभावों पर ज्ञान प्रदान करने सहित टीकाकरण से जुड़े मिथकों को दूर करने पर केंद्रित था। इस दौरान ग्रामीणों को टीकाकरण के महत्व के बारे में बताया गया। दो चरण के कार्यक्रम में एक जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें चिकित्सा अधिकारी ने स्थानीय लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया और इसके लाभों के बारे में बताया। दूसरे चरण में भारतीय सेना ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, थन्नामंडी के डॉ. शेबाब हुसैन के सहयोग से 19 वर्ष से अधिक उम्र की स्थानीय आबादी के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया। इसके अलावा स्थानीय लोगों को कोविद-19 की तीसरी लहर से सावधान रहने और टीकाकरण के लिए को-विन ऐप पर पंजीकृत होने के लिए शिक्षित किया गया। जागरूकता अभियान और टीकाकरण शिविर के लिए स्थानीय लोगों ने भारतीय सेना के प्रति आभार व्यक्त किया। नागरिक-सैन्य एजेंसी की इस संयुक्त पहल से कुल 45 स्थानीय लोगों को टीका लगाने में लाभ हुआ। भारतीय सेना द्वारा शुरू किए गए टीकाकरण अभियान की स्थानीय लोगों और प्रमुख हस्तियों ने काफी सराहना की। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in