under-the-chairmanship-of-the-bjp-mandal-pradhan-the-citizens-met-the-chief-of-police-discussed-the-issues-related-to-the-trade-board-and-operation-all-out
under-the-chairmanship-of-the-bjp-mandal-pradhan-the-citizens-met-the-chief-of-police-discussed-the-issues-related-to-the-trade-board-and-operation-all-out

भाजपा मंडल प्रधान की अध्यक्षता में शहरवासियों ने की पुलिस प्रमुख से मुलाकात, व्यापार मंडल और ऑपरेशन ऑल आउट संबंधित मुद्दों पर हुई चर्चा

कठुआ, 5 मार्च (हि.स.)। कठुआ के स्थानीय निवासियों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला पुलिस प्रमुख डाॅ. शैलेंद्र मिश्रा से मिलने एसएसपी कार्यालय पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे भाजपा मंडल प्रधान अजय चैधरी और वार्ड नंबर 7 के पार्षद अनिरूद्ध शर्मा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि कठुआ पुलिस द्वारा चलाए गए ऑपरेशन ऑल आउट अभियान के तहत कठुआ व्यापार मंडल को आ रही दिक्कतों से जिला पुलिस प्रमुख को अवगत करवाया गया है। जिसमें ऑपरेशन आॅल आउट के तहत मुखर्जी चैक और आर्य समाज मंदिर के पास पुलिस द्वारा लगाए गए नाके से व्यापार मंडल को कई दिक्कतें आई है जिसकी बात एसएसपी कठुआ से की गई है। जिसमें इन जगहों पर नाकाबंदी में थोड़ी ढील देने या नाका हटाने पर चर्चा की गई है। क्योंकि इन नाकों की वजह से दुकानदारों तक ग्राहक नहीं पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा नाके लगाए जाने चाहिए, लेकिन कुछ ऐसी व्यवस्था की जाए कि जिस व्यक्ति की एक नाके पर जांच की जाती है तो अगले नके पर उसे परेशान ना किया जाए। इस तरह की व्यवस्था बनाई जाए ताकि लोग भी परेशान ना हो और व्यापार मंडल को भी कोई आपत्ति ना हो। इसी के साथ-साथ वार्ड सात के पार्षद ने बताया कि एसएसपी कठुआ द्वारा कोरोना काल में सेवा भाव से जो कार्य किए गए थे, उसकी भी लोचना की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कठुआ के बड़े, बुजुर्ग, बच्चे हर एक ने बढ़-चढ़कर अपना दायित्व निभाया था, अपनी इच्छा अनुसार हर एक ने कोरोना काल में अपना सहयोग दिया था और उस सेवा भाव से किए गए कार्य का दिखावा नहीं करना चाहिए। लेकिन उसी में अगर देखा जाए तो एसएसपी कठुआ जोकि महाराष्ट्र से आकर कठुआ में नौकरी कर रहे हैं, जबकि कानून व्यवस्था बनाए रखना ही उनका काम है। लेकिन उन्होंने कानून व्यवस्था के साथ-साथ कोरोना काल में शहर में आम जनमानस की मदद की है। इसमें कोरोना काल के दौरान गर्भवती महिलाओं को दूध मुहैया करवाया गया, कठुआ के नागरिकों को घर-घर में दवाइयां उपलब्ध कराई गई, इसी के साथ साथ आवारा मवेशियों के लिए गौशाला भी बनाई है। उन्होंने कहा कि एसएसपी कठुआ शैलेंद्र मिश्रा जिला के 50वें एसएसपी हैं और आज तक जितने भी एसएसपी रहे हैं किसी ने भी आवारा मवेशियों के बारे में नहीं सोचा। लेकिन मौजूदा एसएसपी ने कठुआ में गौशाला का निर्माण करवाया जिसमें शहर के आवारा मवेशियों को रखा गया है और वहां पर मवेशियों की सेवा की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्य करने वाले की सराहना करना लाजमी है। लेकिन कुछ लोग इसे राजनीतिक मुद्दा बनाकर एसएसपी के खिलाफ षड्यंत्र रचना चाहते हैं, जिसके लिए आम जनता को मंथन करना चाहिए। भाजपा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय चैधरी ने बताया कि ऑपरेशन आलोट अभियान के तहत कठुआ के व्यापार मंडल को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिस के संदर्भ में आज एसएसपी कठुआ से मुलाकात की गई है। जिसमें कठुआ व्यापार मंडल को आ रही परेशानियों से अवगत कराया गया है। उन्होंने कठुआ की जनता से भी अपील की है कि जो भी अपने घर से दो पहिया वाहन लेकर निकले वह हेलमेट जरूर पहने और चार पहिया वाहन वाले सीट बेल्ट का उपयोग करें तो उन्हें परेशान नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस और जनमानस का सहयोग बहुत जरूरी है जिसके चलते ही शहर की व्यवस्था का सुधार होगा। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in