two-smugglers-arrested-for-trafficking-animal-smuggling-and-police-vehicle-and-injuring-si
two-smugglers-arrested-for-trafficking-animal-smuggling-and-police-vehicle-and-injuring-si

पशु तस्करी और पुलिस वाहन को टक्कर मरकर एस.आई को घायल करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार

कठुआ, 8 अप्रैल (हि.स.)। गत दिनों राजबाग थाना क्षेत्र के अधीन पड़ती पुलिस पोस्ट मढ़हीन के चैकी इंचार्ज की जिप्सी को पशु तस्करों ने टक्कर मारी दी थी और मौके से फरार हो गए थे। इसी मामले पर कार्रवाई करते हुए कठुआ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद सदीक उर्फ बंटू पुत्र मल हुसैन निवासी चक देसा चैधरियां और दूसरा रोशनदीन पुत्र शेरवानी निवासी हांडे चक के रूप में की गई है। इन दोनों आरोपियों को राजबाग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब हो कि बीते दिनों मढ़हीन पुलिस द्वारा पशु तस्करी का प्रयास कर रहे वाहन को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन पशु तस्करों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होंने मढ़हीन पुलिस पोस्ट इंचार्ज की जिप्सी को टक्कर मार दी। जिसमें चैकी इंचार्ज गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिन्हें जीएमसी कठुआ अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसी जम्मू शिफ्ट कर दिया था। उस मामले में राजबाग पुलिस ने एफ.आई.आर नंबर 37/2021 धारा 307/353/332/427/34/188 आईपीसी 3पीडीपीपी और 11 पीसीए के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस की जिप्सी को टक्कर मारने के बाद पशु तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे उसी पर कठुआ पुलिस ने धरपकड़ शुरू कर दी थी। वही इस कार्रवाई के तहत राजबाग पुलिस ने इस मामले में पशु तस्करी में शामिल दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों की माने तो अभी भी एक तस्कर फरार है। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in