
बड़गाम 24 मार्च (हि.स.)। बडगाम जिले के सोज़ेथ क्षेत्र में मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि में एक रिहायशी मकान में आग लगने से दो लोग आग की चपेट में आकर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार आधी रात के दौरान फैयाज अहमद भट नामक एक व्यक्ति के निवास स्थान में अचानक भीषण आग लग गई। आग का पता चलते ही घरवालों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटों इतनी तेज थी कि दो स्थानीय लोग इस आग की चपेट में आने से जख्मी हो गए। लोगों ने समय रहते आग पर काबू तो पा लिया लेकिन आग की चपेट में आने से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। घायल स्थानीय लोगों की पहचान शौकत अहमद भट और अब्दुल अहद भट के रूप में की गई है। घायलों को तुरन्त पास के अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उनका उपचार जारी है। वहीं सुबह होते की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया था। हिन्दुस्थान समाचार/मोनिका/बलवान