tributes-paid-to-balasaheb-thackeray-on-his-birth-anniversary-by-organizing-programs-at-various-places
tributes-paid-to-balasaheb-thackeray-on-his-birth-anniversary-by-organizing-programs-at-various-places

विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर बाला साहेब ठाकरे की जयंती पर उन्हें दी गई श्रद्धाजंलि

उधमपुर, 23 जनवरी(हि.स.)। शिवसेना द्वारा बाला साहेब ठाकरे की जयंती के उपलक्ष्य पर विभिन्न स्थानों पर श्रद्धाजंलि कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी तथा उनको याद किया। शिव सेना के वरिष्ठ नेता जतिंद्र अरोड़ा की अध्यक्षता में एक श्रद्धाजंलि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शिव सेना के संस्थापक हिन्दू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे जी एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर विनम्र श्रद्धाजंलि दी गई। इस अवसर पर अरोड़ा ने कहा कि बाला साहेब ठाकरे और सुभाष चंद्र बोस दोनों ही महान नेता हुए। दुनिया इन्हें हमेशा याद रखेगी। हमें हमेशा हिन्दू समाज की रक्षा के लिए आगे रहना चाहिए। इस मौके पर विनोद कुमार, दिलीप अरोड़ा, रविंद्र खजूरिया, गोपाल डोगरा, सूरज, पवन कुमार, आदि शिव सैनिक मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर शिव सेना की नगर इकाई द्वारा बाला साहेब ठाकरे जी की जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रधान संजीव कुमार की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर शिव सैनिकों ने बाला साहेब के चित्र पर फूल मालाएं अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी। इस अवसर पर संजीव कुमार ने कहा कि हमें बाला साहेब ठाकरे के सिद्धांतों पर चलना चाहिए। जैसी उनकी सोच देश के लिए थी वैसी सोच सभी शिव सैनिकों की होनी चाहिए। इस अवसर पर मिठाई भी बांटी गई। इस मौके पर रमेष, अश्विनी प्रभाकर, इम्तियाज, विशाल, विजय, एडवोकेल अनिल, डीसी शर्मा आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ----------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in