tribute-to-former-governor-and-shrine-board-founder-jagmohan
tribute-to-former-governor-and-shrine-board-founder-jagmohan

पूर्व गर्वनर एवं श्राइन बोर्ड के संस्थापक जगमोहन को श्रद्धांजलि

उधमपुर/कटड़ा,04 मई (हि.स.)। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल एवं श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के संस्थापक अध्यक्ष जगमोहन के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मंगलवार को कटड़ा के आध्यात्मिक विकास केंद्र में एक शोक सभा आयोजित की गई, जिसमें श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार, श्राइन बोर्ड के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया तथा पूर्व गवर्नर एवं श्राइन बोर्ड संस्थापक जगमोहन को श्रद्धाजंलि दी। इस अवसर पर दिवंगत की आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने जगमोहन को महान दूरदर्शी बताया और तीर्थ-केंद्रित सुविधाओं के निर्माण के लिए विशेष रूप से श्राइन बोर्ड के संस्थापक अध्यक्ष के रूप में उनके महत्वपूर्ण योगदान को याद किया। श्राइन बोर्ड के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए उनके कुछ प्रमुख योगदानों में शामिल हैं, कटडा से भवन तक ट्रैक का चैड़ीकरण, पानी और बिजली की आपूर्ति बढ़ाना, ट्रैक के किनारे और भवन क्षेत्र में खानपान के आउटलेट की स्थापना, आवास और स्वास्थ्य सेवा में वृद्धि, आने-जाने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए कई अन्य ढांचागत सुविधाओं को रखने के अलावा यत्रियों के लिए सुविधाएं शामिल हैं। जगमोहन को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए इसी तरह की शोक सभाएँ, अर्धकुंवारी और श्राइन बोर्ड के अन्य सभी प्रतिष्ठानों में भी आयोजित की गईं। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान / प्रभात ओझा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in