traumatic-accident-in-collision-of-car-truck-and-motorcycle-bike-rider-died-on-the-spot-car-driver-injured
traumatic-accident-in-collision-of-car-truck-and-motorcycle-bike-rider-died-on-the-spot-car-driver-injured

कार, ट्रक और मोटरसाइकिल की आपसी टक्कर में हुआ दर्दनाक हादसा, वाइक सवार की मौके पर हुई मृत्यु, कार चालक घायल

कठुआ 23 जून (हि.स.)। कठुआ शहर के अधीन पड़ते सहार खड्ड पुल शिव मंदिर के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जीएमसी कठुआ भेजा गया। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग सहार खड्ड पुल के समीप तीन वाहन आपस में टकरा गए, जोकि तीनों जम्मू से कठुआ की तरफ एक ही दिशा से आ रहे थे। इसी बीच ट्रक नंबर जेके02यू-9852 सबसे आगे चल रहा था, जबकि उसके पिछे मोटरसाइकिल नंबर जेके08ए-5613 और कार नंबर एचआर26सीएम-7829 भी उसके पिछे चल रही थी। तभी अचानक कार और मोटरसाइकिल की टकर हो गई और मोटरसाइकिल सवार इंडिका कार के अगले शिशे पर गिरा और कार चालक का अचानक संतुलन खो गया और कार आगे चल रहे ट्रक के पीछे जा टकराई। इस दर्दनाक हादसा में मोटरसाइकिल सवार अश्वनी कुमार पुत्र स्वर्गीय जनकराज उम्र 38 वर्ष निवासी चक दराब खान जिला कठुआ, कार ट्रक के बीच फंस गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं इस हादसे में कार चालक संतराम पुत्र रूपचंद उम्र 52 वर्ष निवासी सोनीपत हरियाणा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जीएमसी कठुआ ले जाया गया, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार होने में कामयाव रहा। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर डीएसपी मुख्यालय शम्मी कुमार सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे जिन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ लगे जाम को खुलवाया। वही मृतक को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसी के शव गृह में रखा गया है। इस संबंध में कठुआ पुलिस ने मामला दर्जकर आगे की जांच शुरू कर दी हैं हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in