three-people-killed-five-injured-in-road-accidents-in-two-different-districts
three-people-killed-five-injured-in-road-accidents-in-two-different-districts

दो अलग.अलग जिलों में हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, पांच लोग घायल

जम्मू 11 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू कश्मीर में रविवार को दो अलग.अलग जिलों में हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। एक सड़क हादसा जम्मू संभाग के रामबन जिले के मेघधार इलाके में हुआ और दूसरा हादसा पुलवामा जिला के अंतर्गत पड़ने वाले अवंतीपोरा में हुआ। जानकारी के अनुसार रामबन जिले के मेघधर गांव में रविवार को एक बोलेरो वाहन सड़क के किनारे गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में बोलेरो का चालक और उसका सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों को खाई से निकाल कर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद दोनों के शवों को जिला अस्पताल रामबन के शवगृह में भेज दिया गया। मृतकों की पहचान मनप्रीत सिंह ;और उसके सहयोगी रणधीर सिंह के रूप में हुई है। वहीं दूसरा सड़क हादसा पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में पड़ने वाले बरसौ इलाके में हुआ। बरसौ इलाके में एक आल्टो कार में सवार होकर छह लोग किसी काम से जा रहे थे। जब कार खानिबाग क्षेत्र में पहुंची तो अचानक कार हाईवे पर ही डिवाडर से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार सभी छह लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान मोहम्मद यूसुफ की बेटी इकरा यूसुफ, पुत्र अनायत यूसुफ व मुबारक यूसुफ, अब्दुल रशीद डार का पुत्र मंजूर अहमद डार, पुत्री रोजी व तंजीला रशीद के रूप में की गई है। सभी निवासी केवागढ़ त्राल के रहने वाले हैं। सभी को लोगों ने तुरंत एसडीएच पंपोर पहुंचाया गया। इनमें से एक तंजीला रशीद ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बांकी पांच को एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने दोनों सबंधों में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/मोनिका/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in