three-deaths-due-to-corona-infection-in-jammu-district-on-saturday-morning
three-deaths-due-to-corona-infection-in-jammu-district-on-saturday-morning

जम्मू जिले में शनिवार सुबह कोरोना संक्रमण से हुई तीन मौतें

जम्मू, 10 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमितों तथा इस बीमारी से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। इसी बीच जम्मू जिले में ही शनिवार को कोरोना संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत हो गई हैं। इसके साथ ही अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 2026 तक पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार नानक नगर के रहने वाले 91 वर्षीय कोरोना संक्रमित को शुक्रवार को जीएमसी के एचडीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था। देर रात मरीज की हालत बिगड़ गई और इसके बाद उसकी मौत हो गई। इसी बीच बठिंडी जम्मू के रहने वाले 70 वर्षीय मरीज को तीन अप्रैल को खराब हालत खराब के चलते जीएमसी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया था। शनिवार सुबह उसकी भी मौत हो गई। वहीं गंग्याल के रहने वाले 28 वर्षीय युवक ने शनिवार कों अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके शव को जब जीएमसी में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया तो उसकी कोरोना जांच की गई, जिसमें वह संक्रमित पाया गया। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in