चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदों की तीन दिनों तक चलने वाली भर्ती परीक्षा आज से शुरू

three-days-recruitment-exam-for-the-posts-of-class-iv-employees-starts-from-today
three-days-recruitment-exam-for-the-posts-of-class-iv-employees-starts-from-today

जम्मू, 27 फरवरी (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के विभिन्न विभागों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदों की तीन दिनों तक चलने वाली भर्ती परीक्षा शनिवार से शुरू हो गई। इस परीक्षा के पहले दिन बनाए गए परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखने को मिली। प्रदेश के सभी बीस जिलों में तीन सौ से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। ंशनिवार सुबह से ही अभ्यर्थी स्कूलों व कालेजों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों के बाहर जमा होना शुरू हो गये थे। हालाकि परीक्षा दोपहर 12 बजे थी लेकिन दूर से आने वाले उम्मीदवार सुबह दस बजे की सेंटरों के बाहर आना शुरू हो गये। वहीं परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस को जमा हो रही भीड़ को नियंत्रण में रखने के लिए तैनात किया गया था। इसी बीच परीक्षा केंद्र के भीतर पहचान पत्र देखने के बाद ही जाने की अनुमति दी गई। बता दें कि आठ हजार पदों के लिए पूरे प्रदेश से चार लाख अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। पहले दिन 1 लाख 62 हजार युवा इस परीक्षा को दे रहे हैं। इस लिखित परीक्षा के आधार पर ही अभ्यर्थियों का चयन होगा। इसके लिए कोई साक्षात्कार नहीं रखा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in