three-controlled-including-12-grams-of-heroin-one-accused-patwari-posted-in-guda-kalayal
three-controlled-including-12-grams-of-heroin-one-accused-patwari-posted-in-guda-kalayal

12 ग्राम हेरोइन सहित तीन काबू, एक आरोपी गुड़ा कलयाल में पटवारी तैनात

कठुआ 3 मई (हि.स.)। एसएसपी कठुआ रमेश चंद्र कोतवाल द्वारा चलाऐ गऐ नशा मुक्त अभियान के तहत कठुआ पुलिस ने 12 ग्राम हेरोइन सहित तीन युवकों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार एसएसपी कठुआ रमेश चंद्र कोतवाल के निर्देश अनुसार एसडीपीओ बिलावर की देखरेख में रामकोट पुलिस पोस्ट की टीम ने गलक दयालाचक रोड़ पर नाका लगाकर एक कार नंबर डीएल4सीएएफ-8404 को शक के आधार पर तलाशी के लिए रोका, जोकि दयालाचक की तरफ से आ रही थी और उसमें तीन युवक सवार थे। वहीं तलाशी के दौरान कार में सवार तीन युवकों से 12 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपी की पहचान सिमरनजीत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी निज्जर तहसील डेरा बाबा नानक जिला गुरदासपुर पंजाब, दूसरा मोहम्मद रमजान पुत्र नजीर अहमद निवासी गुड़ा कलयाल तहसील रामकोट जोकि गुड़ा कलयाल में पटवारी तैनात है और तीसरा अर्शदीप सिंह पुत्र बलराज सिंह निवासी फजलाबाद तहसील बटाला जिला गुरदासपुर पंजाब के रूप में हुइ है। वहीं इस संदर्भ में संबंधित थाना बिलावर पुलिस ने एफआईआर नंबर 68/2021 धारा 8/21/22/29 एनडीपीएस एक्ट के मामला दर्जकर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है। एसएसपी कठुआ ने बताया कि कठुआ पुलिस नशे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रही है और हर संभव कदम उठाते हुए लोगों को विशेष रूप से युवाओं को नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने के लिए जागरूक कर रही है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि वह आगे बढ़े और पुलिस के साथ मिलकर इन नशा तस्करो के बारे में जानकारी साझा करें जिसमें जानकारी साझा करने वाले की पहचान भी गोपनीय रखी जाएगी। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in