three-candidates-who-came-to-take-jkssb-exams-caught-up-with-bluetooth-inside-the-examination-center-the-commission-agreement-for-three-years
three-candidates-who-came-to-take-jkssb-exams-caught-up-with-bluetooth-inside-the-examination-center-the-commission-agreement-for-three-years

जेकेएसएसबी की परीक्षा देने आए तीन अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के भीतर ब्लूटुथ के साथ पकड़े, तीन साल के लिए आयोग्य करार

जम्मू, 27 फरवरी (हि.स.)। जम्मू कश्मीर में शनिवार को आयोजित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए परीक्षा देने आए तीन अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के भीतर ब्लूटुथ के साथ पकड़े गए। इन तीनों अभ्यर्थियों में से एक जम्मू जबकि दो कश्मीर के परीक्षा केंद्रों से पकड़े गए हैं। प्रदेश सर्विस सिलेक्शन बोर्ड के नियमों के मुताबिक तीन वर्षों के लिए तीनों को अयोग्य करार कर दिया गया, जिसके अनुसार यह तीनों अभ्यर्थी तीन वर्ष तक जेकेएसएसबी की ओर से आयोजित किसी भी परीक्षा में बैठ नहीं पाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार जम्मू के गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल रिहाड़ी में बने परीक्षा केंद्र नंबर 1297 से एक अभ्यर्थी ब्लूटुथ डिवाइस के साथ पकड़ा गया जबकि कश्मीर के लाल बाजार स्थित आरपी स्कूल में बने परीक्षा केंद्र नंबर 1452 से एक और यूनिवर्सिटी आफ कश्मीर हजरबल में बने परीक्षा केंद्र नंबर 1438 से भी एक अभ्यर्थी को ब्लूटुथ डिवाइस के साथ पकड़ा गया। जेकेएसएसबी के चेयरमैन खालिद जहांगीर का कहना है कि परीक्षा का आयोजन नियमों के मुताबिक हो रहा है। इसमें कोई कोताही या लापरवाही मंजूर नहीं की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in