एन.जी.ओए थर्ड आई एन्टी क्राइम टीम ने किया कठार पंचायत को सैनिटाइज
एन.जी.ओए थर्ड आई एन्टी क्राइम टीम ने किया कठार पंचायत को सैनिटाइज

एन.जी.ओए थर्ड आई एन्टी क्राइम टीम ने किया कठार पंचायत को सैनिटाइज

जम्मू 07 जुलाई (हि.स.)। कोरोना महामारी को देखते हुए थर्ड आई एन्टी क्राइम टीम इस मुश्किल समय में गाँवों की जनता के लिए मसीहा बन कर उभरी है। संस्था के सदस्य बिशनाह ब्लॉक के अलग.अलग गाँवों में जाकर सैनिटाइजिंग का कार्य कर रहे हैं। चेयरमैन शाम लाल गुप्ता ने बताया कि संस्था के सदस्य गाँव की जनता को कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से बचने हेतु जागरूक कर रहे हैं । इसी के तहत संस्था के सदस्यों ने मंगलवार को अरनिया ब्लॉक के अदिन आती पंचायत कठार और पंचायत के सारे गाँव को गली.गली में जाकर सैनिटाइज किया। इसके साथ वे मेडिकल शॉप्स, मंदिर, बैंक में भी सैनिटाइज करने पहुंचे। इस दौरान जनता को इस बीमारी से बचने हेतु सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने व पूरा एहितयात बरतने को कहा गया । चेयरमैन गुप्ता ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में हर कोई अपना अपना योगदान दे रहा है। वही हमारी संस्था के सदस्य ब्लॉक बिशनाह, अरनिया के गांव.गांव में जाकर सैनिटाइज का कार्य कर रहे हैं और संस्था बिना किसी सरकारी मदद जमीनी स्तर पे काम करती है। कठार पंचायत की सरपंच अनुराधा ने एन.जी.ओए थर्ड आई एन्टी क्राइम टीम के इस निशुल्क सेवा कार्य को सराहा और कहा कि समाज में ऐसे कामों को याद रखा जाएगा। उन्होंने पूरे गाँव को सैनिटाइज अपनी देख रेख में करवाई। सरपंच अनुराधा के साथ उनकी पंचायत के नायब सरपंच बच्चनो देवी एपंच रिंकी देवी, पंच कुलदीप, पंच रामदयाल, पंच तिलक राज, पंच रजिंदर सिंह ने संस्था के साथ मिलकर अपने अपने गाँव को सैनिटाइज किया। इस दौरान संस्था के सदस्यों में राजेश कुमार, कृष्ण लाल, तुषार डिगरा, राकेश कुमार व अन्य वालंटियर शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/मोनिका/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in