thieves-clean-hands-on-medicines-and-electronics-shop-4th-theft-in-last-two-weeks
thieves-clean-hands-on-medicines-and-electronics-shop-4th-theft-in-last-two-weeks

दवाइयों और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर चोरों ने किए हाथ साफ, बीते दो सप्ताह में चोरी की 4थी वारदात

कठुआ, 20 फरवरी (हि.स.)। जहां एक तरफ कठुआ पुलिस आम जनता की सुरक्षा के लिए बड़े-बड़े दावे करती नजर आती है लेकिन वहीं बीते 2 सप्ताह में लगातार शहर में चोरी की चैथी वारदात होने से पुलिस के दावे खोखले सिद्ध हो रहे हैं। दिन प्रतिदिन कठुआ शहर में चोरी की वारदातों में इजाफा हो रहा है। जानकारी के अनुसार कठुआ शहर में शहीद कैप्टन सुनील चौधरी चौक से ड्रीमलेंड पार्क की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित एक दवाइयों की दुकान और एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर चोरों ने हाथ साफ किए। दरअसल इन दुकानों के पिछले तरफ सुनसान खड है और चोरों ने सुनसान खड का फायदा उठाकर दुकान की पिछली दीवार को तोड़कर दुकान में गुस गए। दुकान मालिक संजय पाठक का कहना है कि हर रोज की तरह रात को भी वह अपनी दुकान को बंद करके घर चले गए और जब सुबह दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान के पिछले हिस्से की दीवार टूटी हुइ है और दुकान में चोरी हुइ है। इसी बीच इस चोरी की वारदात की सूचना कठुआ पुलिस को दी गई और पुलिस ने जांच की। दुकान मालिक ने बताया कि उनकी दुकान से चोरों ने कुछ दवाइयां और नकदी चुराई है। वहीं इसी दुकान के साथ लगती इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर भी चोरों ने कुछ कीमती सामान को चोरी किया है। इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान मालिक ने बताया कि उनकी दुकान में चोर छत के रास्ते दरवाजा तोड़कर दुकान में घुसे और तीन कीमती इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी करके ले गए, जिसकी लगभग आठ हजार रूपय कीमत है। गौरतलब हो कि पिछले 2 सप्ताह में शहर में चोरी की चार वारदाते हो चुकि है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान है। हालांकि यहंा भी चोरियां हुई है उसमें पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए नाकामयाब रही है। इससे पहले कॉलेज रोड पर सुनाहर की दुकान पर चोरी हुई थी, उसके बाद पार्लिबंड ओल्ड बस स्टैंड पर एक ढाबे पर चोरों ने हाथ साफ किए। वहीं शनिवार को ड्रीमलेंड पार्क रोड पर स्थित दो दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया। वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा इस प्रकार की छुटपुट चोरियों से चोरों के हौसले बुलंद हो चुके हैं लेकिन पुलिस इन्हें पकड़ने में नाकाम है। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in