the-weather-has-become-pleasant-due-to-the-incessant-rains-the-wheat-crop-has-been-severely-damaged-due-to-unseasonal-rain
the-weather-has-become-pleasant-due-to-the-incessant-rains-the-wheat-crop-has-been-severely-damaged-due-to-unseasonal-rain

रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, बेमौसमी बारिश से गेंहू की फसल को भारी नुक्सान

कठुआ 4 मई (हि.स.)। मंगलवार को सुबह से ही रिमझिम बारिश ने भीषण गर्मी से जिला कठुआ के लोगों को राहत दी है। पिछले कई दिनों से गर्मी व तेज धूप ने लोगों को बेचैन कर दिया था। हालांकि पिछले तीन दिन से शाम को तेज हवाओं से थोड़ी राहत मिल रही थी, लेकिन मंगलवार को सुबह से ही रिमझिम बारिश से मौसम ने फिर से करवट बदल ली है। पिछले चार दिन से बढ़ती गर्मी से दोपहर को लोगों को ऐसी का सहारा लेना पड़ रहा था, लेकिन मंगलवार की सुबह से हो रही रूकरूक के बारिश से मौसम फिर से ठंड़ा हो गया है। गर्मी बढ़ते ही कई लोगों ने अपने गर्म कपड़े पैक कर दिए थे, लेकिन मंगलवार की इस बारिश ने लोगों को फिर से सर्दी के कपड़े निकालने पर मजबूर कर दिया। वहीं दूसरी ओर जिला के पहाड़ी इलाकों में भी सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है। वहीं दूसरी ओर बेमौसमी बारिश के कारण रवी फसलों को भारी नुक्सान पहुंचा है, जिसका कृषि उत्पाद पर काफी बुरा असर पड़ने की संभावना है। दरअसल इस समय जिलेभर में फसल कटाई का सीजन जारी है और उपर से बेमौसमी बारिश से कटी फसल बरबाद होने के कघार पर है। सूत्रों के अनुसार रबी फसल बिशेषकर गेहूं और दालों के कई लाख टन का नुक्सान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं राज्य में कोरोना की दूसरी लहर के कारण प्रशासन द्वारा पाबंदिया लगाई गई है, जिसके चलते फसल की कटाई में पहले से ही देरी हो चुकी है। लेकिन इस बारिश से फसलों के नुक्सान से किसान परेशान हो गए हैं। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले एक दिन तक रूकरूक कर बारिश होने के असार हैं। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in