प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश के कारण मौसम हुआ सुहावना
जम्मू, 13 मई (हि.स.)। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में बुधवार रात से ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश हो रही है। जिसका सिलसिला गुरूवार सुबह भी जारी रहा। बारिश के कारण मई की गर्मी तो महसूस ही नहीं की जा रहा है। बारिश के कारण तापमान सामान्य से नीचे आ गया है। इस महीने थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद हो रही बारिश के कारण तो कईं बार ठंड का अहसास हो रहा है। बारिश से मौसम सुहावना हो गया है और लोग भी इस मौसम से काफी खुश है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान कश्मीर घाटी के अधिकांश इलाकों में बारिश की संभावना है। इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी। इसी बीच पिछले 24 घंटों में जम्मू में सबसे ज्यादा 31.8 एमएम बारिश दर्ज की गई ं बनिहाल में 8.6 एमएम, बटोत में 5.6 एमएम, भद्रवाह में 10.4 एमएम, कटड़ा में 4.2 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं दूसरी तरफ कश्मीर संभाग में काजीगुंड में 9.4 एमएम, कोकरनाग में 3.3 एमएम, पहलगाम में 13.8 एमएम, कुपवाड़ा में 1.3, गुलमर्ग में 13.0 एमएम, श्रीनगर में 10.1 एमएम बारिश दर्ज की गई है। श्रीनगर का न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस, काजीगुंड में 9.4, पहलगाम में 7.3, कुपवाड़ा का 7.3, कोकरनाग में 8.5 जबकि गुलमर्ग का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जम्मू का न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस, बनिहाल का 11.0 ,बटोत का 10.2, कटड़ा का 16.4, भद्रवाह का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा। लेह का न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस, कारगिल का 5.8 डिग्री सेल्सियस रहा। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान