the-thieves-targeted-the-dhaba-second-time-of-theft-in-the-week-questioning-the-functioning-of-the-police
the-thieves-targeted-the-dhaba-second-time-of-theft-in-the-week-questioning-the-functioning-of-the-police

ढाबा को चोरों ने बनाया निशाना, सप्ताह में चोरी की दूसरी बारदात, पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान

कठुआ, 14 फरवरी (हि.स.)। कठुआ शहर में दिन प्रतिदिन चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है, जहां एक तरफ कठुआ पुलिस सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे करती नजर आती है। लेकिन वहीं दूसरी ओर एक सप्ताह में शहर में दूसरी चोरी हो चुकी है, जोकि पुलिस के दावों को खोखले सिद्ध करती हैं। रविवार को कठुआ शहर के वार्ड नंबर 9 स्थित ओल्ड बस स्टैंड में एक ढाबे पर चोरों ने हाथ साफ किए। जिसमें चोरों ने शटर के ताले तोड़कर दुकान से नकदी व कुछ अन्य सामान चोरी किया है। ढाबा मालिक सुभाष चंद्र ने बताया कि हर रोज की तरह रात को ढाबा बंद करके घर चले गए और सुबह उन्हें पड़ोसी दुकानदार ने फोन कर बताया कि उनके ढाबे के ताले टूटे हुए हैं। वहीं जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने इस पूरी बारदात की सूचना कठुआ पुलिस को दी। ढाबा मालिक ने बताया कि उनकी दुकान से चोरों ने ढाई हजार रुपए नकदी और 5000 के करीब अन्य सामान को चोरी किया है। जोकि लगभग आठ हजार के करीब नुकसान हुआ है। हैरानी की बात यह है की वार्ड नंबर 9 ओल्ड बस स्टैंड में हर वक्त चहल-पहल रहती है, जहां तक कि रात को भी गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है। लेकिन चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब उनको किसी का भी डर नहीं है। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भी बड़ी चतुराई से दुकानों को निशाना बना रहे हैं। बीते 3 दिन पहले भी कठुआ के कॉलेज रोड स्थित एक आभूषण की दुकान पर भी चोरी हुई थी, जिसकी कठुआ पुलिस जांच कर रही है। ठीक उसके तीन दिन बाद ओल्ड बस स्टैंड में एक ढाबे पर चोरों की बारदात से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान है। वही कठुआ पुलिस के साथ फाॅरेंसिक लेब के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ढाबा मालिक की शिकायत पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और आगे की जांच शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in