the-tehsildar-visited-the-main-market-of-kathua-city-and-took-action-against-those-who-violated-the-rules
the-tehsildar-visited-the-main-market-of-kathua-city-and-took-action-against-those-who-violated-the-rules

तहसीलदार ने कठुआ शहर के मुख्य बाजार का दौरा कर नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कार्यवाई की

कठुआ 7 मई (हि.स.)। तहसीलदार गौरव शर्मा ने कठुआ शहर के मुख्य बाजारों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। शुक्रवार को तहसीलदार कठुआ गौरव शर्मा के साथ कठुआ पुलिस ने कठुआ शहर के मुख्य बाजारों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों और बाजार में आए ग्राहकों को भी मास्क और समाजिक दूरी जैसे नियमों का पालन करने की अपील की। वहीं पत्रकारों को संबोधित करते हुए तहसीलदार कठुआ गौरव शर्मा ने बताया कि जिला कठुआ में कोरोना के बढ़ते मामलों के मध्यनजर जिला प्रशासन द्वारा नई गाइडलाइन जारी की गई थी। जिसमें विभिन्न वर्ग की दुकानों के लिए अलग-अलग दिन सप्ताह में रखे गए हैं। लेकिन कुछ दुकानदार नियमों का उल्लघंन कर रहे हैं, जिसकी शिकायते रोजाना आ रही हैं। इस पर कार्यवाई करते हुए आज कठुआ के मुख्य बाजारों का दौरा किया है और नियमों का उल्लघंन करने वाले दुकानदारों के चालान भी काटे हैं। वहीं तहसीलदार गौरव शर्मा ने कठुआ की जनता से अपील की है कि कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप देश भर में अंतक फैला रहा है, दिन प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं और इस कोरोना की दूसरी लहर की चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन और आम जनमानस को एकजुट होकर इस कोरोना को हराना होगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इस महामारी के बचाव के लिए सभी लोग मास्क का इस्तेमाल करें, सामाजिक दूरी जैसे नियमों का पालन करें और जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार ही अपनी दुकानें खोलें तभी इस कोरोना की चेन को तोड़ सकेंगे और कोरोना को हरा पाएंगे। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in