the-sun-shines-in-the-day-in-the-middle-of-a-fierce-winter-people-getting-some-relief-from-the-cold
the-sun-shines-in-the-day-in-the-middle-of-a-fierce-winter-people-getting-some-relief-from-the-cold

भीषण सर्दी के बीच जम्मू में दिन में निकलने लगी धूप, लोगों को सर्दी से मिल रही थोड़ी राहत

जम्मू, 27 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में भीषण सर्दी का प्रकोप जारी है। इस दौरान शीतलहर भी लोगों की परेशानी का सबब बन रही है। हालाकि जम्मू में शीतलहर के बीच अब धूप निकलने लगी हैं जिससे दिन में लोगों को भीषण सर्दी से थोड़ी राहत मिलने लगी है। हालाकि प्रदेश में रात व सुबह के समय पारा एकदम नीचे चला जाता है और शीतलहर का प्रकोप भी तेज हो जाता है। वहीं श्रीनगर और दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग को छोड़कर, कल रात कश्मीर घाटी में पारा थोड़ा कम हो हुआ है। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में शून्य से नीचे 2.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। इस सर्दियों में न्यूनतम तापमान लगातार सामान्य से काफी नीचे बना हुआ है। इस बीच विश्व प्रसिद्ध स्वास्थ्य रिसॉर्ट पहलगाम में पारा माइनस 7.7 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। जम्मू-कश्मीर के प्रवेशद्वार क़ाज़ीगुंड में शून्य से नीचे 4.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि कोकरनाग में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में रात के न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 2.0 डिग्री सेल्सियस चला गया। मौजूदा समय में कश्मीर मध्य चिल्लई-कलां में है, 40 दिनों की शीतकालीन अवधि जो 21 दिसंबर को शुरू हुई थी, अब 31 जनवरी को समाप्त हो जाएगी। इस अवधि को सर्दियों का सबसे कठोर समय माना जाता है जब बर्फबारी की संभावना सबसे अधिक और अधिकतम होती है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए जम्मू और कश्मीर के मैदानों में सुबह की धुंध के साथ मुख्य रूप से शुष्क मौसम का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग ने कहा कि मौसम के 31 जनवरी तक शुष्क रहने की संभावना है। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in