बार एसोसिएशन कठुआ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कार्यकारी निकाय और अन्य महत्वपूर्ण समितियों का गठन किया

the-newly-elected-president-of-the-bar-association-kathua-constituted-the-executive-body-and-other-important-committees
the-newly-elected-president-of-the-bar-association-kathua-constituted-the-executive-body-and-other-important-committees

कठुआ, 8 अप्रैल (हि.स.)। गुरूवार को जिला बार एसोसिएशन कठुआ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजात शत्रु शर्मा ने अपना कार्यकारी निकाय और अन्य महत्वपूर्ण समितियों का गठन किया। जिसमें एडवोकेट देविंद्र सिंह और एडवोकेट रमित जसरोटिया, को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। एडवोकेट कमलजीत सिंह को जनरल सेक्रेटरी और एडवोकेट राहुल खजूरिया को एडिशनल जनरल सेक्रेटरी और इंचार्ज वाईएलआर अफेयर्स के रूप में नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार एडवोकेट गौरव सिंह को प्रवक्ता, एडवोकेट प्रदीप कुमार को प्रेस सचिव, एडवोकेट वी.एस. बिलोवरिया एडवोकेट संयुक्त सचिव ( कैंटीन), एडवोकेट मनदीप सिंह संयुक्त सचिव (बार लाइब्रेरी), एडवोकेट अमित शर्मा संयुक्त सचिव (ई-कोर्ट) और एडवोकेट केशव वर्मा संयुक्त सचिव ( खेल, अतिरिक्त पाठ्यक्रम और पार्किंग) के रूप में नियुक्त किया गया। इसी प्रकार एडवोकेट अनिल कालोत्रा को कोषाध्यक्ष और एडवोकेट वरिंदर सैनी को संयुक्त कोषाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। जबकि एडवोकेट टीएन गुप्ता, एडवोकेट कुलदीप राज शर्मा, एडवोकेट अंगरेज सिंह, एडवोकेट राहुल शर्मा, एडवोकेट श्रीकांत सागर रैना, एडवोकेट एस. रणदीप सिंह, एडवोकेट आदर्श कुमार, एडवोकेट नैया सहित आठ और वरिष्ठ सदस्यों को वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। वहीं युवा सदस्यों को प्रतिनिधित्व देकर अधिवक्ता सहित चार और अधिवक्ता नियुक्त किए गए। जिसमें एडवोकेट भावे भगोत्रा, एडवोकेट जसबीर सिंह, एडवोकेट कपिल शर्मा और एडवोकेट लवली कुमार शामिल हैं। इसके अलावा अध्यक्ष युवा वकील एसोसिएशन अभिषेक खजुरिया एडवोकेट और उपाध्यक्ष वाईएलए एडवोकेट सुरजीत कुमार को कार्यकारी सदस्य नियुक्त किया गया। जिला बार एसोसिएशन कठुआ की कार्यकारी समिति के साथ सलाह और समन्वय के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण समितियों का गठन भी किया गया है। सलाहकार समिति में एडवोकेट छोटेलाल रसोत्रा, एडवोकेट शाम स्वरूप गुप्ता, एडवोकेट सतपाल शर्मा, एडवोकेट एस. बलबीर सिंह, एडवोकेट दिलावर सिंह, एडवोकेट रवि गुप्ता, एडवोकेट नीलम शर्मा और एडवोकेट गंगा राम सहित वरिष्ठ बार सदस्यों का गठन किया गया। जबकि एडवोकेट शिकायत निवारण समिति के गठन में वरिष्ठ बार सदस्यों में एडवोकेट एस के संगरा, एडवोकेट सुशील गुप्ता, एडवोकेट हरिंदर सिंह, एडवोकेट नवीन चैधरी, एडवोकेट राजेश शर्मा, और एडवोकेट संजय चैधरी शामिल हैं। इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कमेटी में एडवोकेट सौरव महाजन, एडवोकेट अंकुश शर्मा, और एडवोकेट मोहित मन्हास शामिल हैं। लाइब्रेरी कमेटी की गठित टीम में एडवोकेट मुनीश महाजन और एडवोकेट मनु शर्मा शामिल हैं। एक अन्य समिति भी गठित की जाती है जिसे कैंटीन समिति के नाम से जाना जाता है जिसमें शिवम सचदेव, अधिवक्ता और मुकेश कुमार, अधिवक्ता शामिल हैं। स्पोर्ट्स एंड एक्सट्रा करिकुलर कमेटी का भी गठन किया गया जिसमें राजेश कुमार एडवोकेट, पंकज कुमार एडवोकेट और नवीन सिंह एडवोकेट आदि शामिल हैं। अजात शत्रु शर्मा ने नई टीम की घोषणा पर आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्हें बहुत उम्मीद है कि अध्यक्ष के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल में भी नई ऊर्जा को मिश्रित करने का प्रयास किया जाएगा। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in