the-newly-constructed-ctpt-block-in-the-school-opened-to-students-and-staff-members
the-newly-constructed-ctpt-block-in-the-school-opened-to-students-and-staff-members

स्कूल में नवनिर्मित सीटीपीटी ब्लाक को छात्रों व स्टाफ सदस्यों के लिए खुला

जम्मू, 03 मार्च (हि.स.)। बुधवार को जम्मू शहर के वार्ड नंबर 73 के भौर कैंप में गर्ल्स हाई स्कूल में नवनिर्मित सीटीपीटी ब्लाक का विधिवत शुभारंभ मुख्यातिथि डेरा श्री नंगाली साहब के महंत मंजीत सिंह ने मेयर चंद्र मोहन गुप्ता, कॉरपोरेटर प्रो. युद्धवीर सिंह के साथ किया। आज यह गर्ल्स हाई स्कूल में नवनिर्मित सीटीपीटी ब्लाक को छात्रों व स्टाफ सदस्यों के लिए खोल दिया गया। मुख्य शिक्षा अधिाकरी विजय शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए स्कूल में तीन क्लास रूम बनाने की घोषणा की। वहीं सेवानिवृत्त एसडीएम चरणजीत सिंह ने संबोधित करते हुए भौर रोड पर तारकोल डालने की मांग की। उन्होंने मेयर से अपील की कि वह पिछले 19 सालों से अनदेखी के शिकार इस मार्ग की हालत सुधारने की मांग की। वहीं कॉरपोरेटर प्रो. युद्धवीर सिंह ने कहा कि स्वस्थ जीवन और शिक्षा के लिए स्कूल में लेबोरेटरी मौलिक जरूरत है। इस दौरान मेयर चंद्र मोहन गुप्ता ने जम्मू को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए नगर निगम द्वारा करवाए जा रहे विभिन्न कार्यों बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना बच्चों को बेहतर भविष्य नहीं मिल सकता। स्कूल में ही उनके जीवन की नींव पड़ती है। अंत में महंत मंजीत सिंह ने अपने संबोधन में अनुशासन, नियमितता और निष्ठा पर जोर देते हुए छात्रों व शिक्षकों को पढ़ाई में ज्यादा दिलचस्पी दिखाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षक ज्यादा पढ़े-लिखे हैं। उन्होंने चीफ एजूकेशन आफिसर से कहा कि वे एक इंस्पेक्शन टीम बनाए जो शिक्षकों की के काम पर नजर रखें ताकि बच्चों को उज्वल व सफल भविष्य दिया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in