the-mayor-got-the-work-done-by-laying-coal-tar-in-the-filtering-guts
the-mayor-got-the-work-done-by-laying-coal-tar-in-the-filtering-guts

मेयर ने छन्नी हिम्मत में तारकोल बिछाने का काम करवाया शुरू

जम्मू, 01 मार्च (हि.स.)। जम्मू के नागरिकों को बेहतर विकास और नागरिक सुविधाएं प्रदान करने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए जेएमसी के मेयर चंद्र मोहन गुप्ता ने सोमवार को वार्ड 50 में छन्नी हिम्मत क्षेत्र में विभिन्न सड़कों पर तारकोल बिछाने का काम शुरू करवाया। इस मौके पर पूर्व एमएलसी विक्रम रंधावा, वार्ड 50 की पार्षद नीना गुप्ता, डॉ. निर्मल कमल, इशांत गुप्ता, प्रमुख भाजपा नेता और वार्ड के अन्य निवासियों के साथ-साथ संबंधित ठेकेदार भी मौजूद थे। इस अवसर पर मेयर ने बताया कि स्थानीय लोगों की यह लंबे समय से लंबित मांग थी क्योंकि अधिकांश मुख्य सड़कों के साथ-साथ आंतरिक सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गई थी और राहगीरों के साथ-साथ वाहन चालकों विशेषकर दो पहिया वाहनों को अक्सर परेशानियों का सामना करना पड़ता था और ने वहां से गुजरते समय नीचे गिर जाते थे और उनको गंभीर चोटें आती थीं। संबंधित पार्षद के प्रयासों से बहुप्रतीक्षित ब्लैकपॉपिंग का काम आज 26 लाख रुपए की लागत से शुरू किया गया है संबंधित ठेकेदार को स्थानीय लोगों की संपूर्ण संतुष्टि के अनुसार सर्वाेत्तम गुणवत्ता और टिकाऊ निर्माण सामग्री लागू करके निर्धारित समय सीमा के भीतर काम पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने आगे कहा कि सभी नगर पार्षद जम्मू के नागरिकों को पिछले ढाई वर्षों से बेहतर विकास और नागरिक सुविधाएं प्रदान करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। बाद में मेयर ने कुलदीप सिंह चिब, अध्यक्ष सामाजिक न्याय समिति, मोहिंदर कुमार भगत, वार्ड 60 के पार्षद, सूरज प्रकाश पादा, सुरेश खजुरिया बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने तोमाल में शमशानघाट के विकास कार्य को शुरू करवाया। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in