the-lt-governor-profiled-sanskrit-scholar-prof-madan-mohan-jha-honored-with-kailakh-sanskrit-ratna-award
the-lt-governor-profiled-sanskrit-scholar-prof-madan-mohan-jha-honored-with-kailakh-sanskrit-ratna-award

उपराज्यपाल ने संस्कृत के मूर्धन्य विद्वान् प्रो. मदन मोहन झा को कैलख संस्कृत रत्न पुरस्कार से किया सम्मानित

जम्मू, 06 अप्रैल (हि.स.)। राजभवन जम्मू में मंगलवार को श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक ट्रस्ट की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित रहे। इस दौरान देववाणी संस्कृत के उद्भट विद्वान् प्रोफेसर मदन मोहन झा को सन् 2021 ई. का कैलख संस्कृत रत्न पुरस्कार उपराज्यपाल के करकमलों द्वारा दिया गया। इस अवसर पर श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के प्रधान महंत रोहित शास्त्री ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से देववाणी संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए सन् 2017 ई .से देववाणी संस्कृत के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए हर वर्ष कैलख संस्कृत रत्न पुरस्कार संस्कृत के विद्वान् को देना आरंभ किया था और इस वर्ष ट्रस्ट ने यह निर्णय लिया था कि संस्कृत के प्रसिद्ध विद्वान् प्रोफेसर मदन मोहन झा को यह पुरस्कार दिया जायेगा और यह उपराज्यपाल द्वारा दिया गया। प्रो. झा मूलतः बिहार के निवासी हैं तथा वर्तमान में सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी, श्री रणबीर कैंपस जम्मू के डायरेक्टर हैं। इन्होंने संस्कृत में कई पुस्तकें लिखी हैं तथा इनके कई लेख पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। प्रोफेसर मदन मोहन झा ने देववाणी संस्कृत को प्रविधि से जोड अनेकों एण्ड्रायड एप्लिकेशन का निर्माण कर संस्कृत भाषा एवं भारतीय संस्कृति को जन जन तक पहुंचाने का महत्त्वपूर्ण कार्य करते हुए समाज के उत्थान में अपनी विशिष्ट भूमिका निभाई है। झा एवं उनके परिवार का भारत में संस्कृत भाषा के संवर्धन व विकास में अमूल्य योगदान रहा है। राष्ट्र में संस्कृत भाषा को अग्रसर करने में प्रोफेसर मदन मोहन झा का समर्पण सुप्रसिद्ध है। इनसे पढ़े हुए छात्र आज प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार में उच्च पदों पर पदस्थ हैं। युवा पीढ़ी भी प्रोफेसर मदन मोहन झा का अनुसरण कर प्रदेश एवं राष्ट्र संस्कृति संरक्षण में अपना योगदान दें। इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्य एडवोकेट पवन खजूरिया, राकेश गंडोत्रा उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in