the-involvement-of-two-top-officials-of-the-revenue-department-in-the-sexual-harassment-case-of-female-employees-also-came-to-light-the-district-police-chief-gave-information-to-the-journalist
the-involvement-of-two-top-officials-of-the-revenue-department-in-the-sexual-harassment-case-of-female-employees-also-came-to-light-the-district-police-chief-gave-information-to-the-journalist

महिला कर्मचारी यौन उत्पीड़न मामले में राजस्व विभाग के दो बड़े अधिकारियों की भी संलिप्तता सामने आई, जिला पुलिस प्रमुख ने पत्रकारवार्ता कर दी जानकारी

कठुआ, 1 मार्च (हि.स.)। कठुआ जिला सचिवालय में तैनात एक महिला कर्मचारी द्वारा एक युवक पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने का मामला गर्माता जा रहा है। इस मामले की जांच कर रही है पुलिस ने सोमवार को बड़ा खुलासा किया है कि इसके पीछे राजस्व विभाग के 2 बड़े अधिकारियों की भी संलिप्तता सामने आ रही है। कठुआ में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जिला पुलिस प्रमुख डॉ. शैलेंद्र मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी संजीव सिंह जसरोटिया उर्फ ( रिंकू) निवासी कठुआ को गिरफ्तार किया है जो इन सरकारी कार्यालयों में बतौर एजेंट का काम करता था। उन्होंने कहा कि जांच पड़ताल में राजस्व विभाग के दो बड़े अधिकारियों की भी संलिप्तता सामने आ रही है, बरहाल पुलिस अभी जांच कर रही है। जल्दी औपचारिक तौर पर भी इसका खुलासा किया जाएगा। बता दें कि आरोपी फिलहाल 3 दिन की पुलिस रिमांड पर चल रहा है। वहीं इस संबंध में राजस्व विभाग के 2 अधिकारियों से मिलने उनके कार्यालय में गए तो दोनों ही अधिकारी अपन कार्यालयों में नहीं पाऐ गए। वहीं जब इस संबंध में डीसी कठुआ से पूछा गया तो उन्होंने भी इस पर कोई प्रतिक्रयिा नहीं दी। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in