the-golden-torch-of-the-army-arrived-at-planwalla-in-akhnoor-to-pay-tribute-to-the-heroes
the-golden-torch-of-the-army-arrived-at-planwalla-in-akhnoor-to-pay-tribute-to-the-heroes

वीरों के नमन हेतु सेना की स्वर्णिम मशाल पहुंची अखनूर के प्लांवाला में

जम्मू, 07 मई (हि.स.)। वीरों का नमन करने के लिए सेना की स्वर्णिम मशाल पाकिस्तान से सटे अखनूर के प्लांवाला में पहुंची। विजय मशाल के नियंत्रण रेखा की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली प्लांवाला ब्रिगेड पहुंचने पर इसका स्वागत ब्रिगेडियर ने किया। इस मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ उन पूर्व सैनिकों के योगदान को भी याद किया गया जिन्होंने अपनी बहादुरी से इस युद्ध को एतिहासिक बनाया था। इस दौरान सेना के जवानों ने शस्त्र उलटे कर शहीदों को सलामी भी दी। सेना की क्रासड स्वार्डस डिवीजन के इलाके में आने वाले प्लांवाला में विजय मशाल लेकर आए सैनिकों ने शुक्रवार को प्लांवाला के सेलांवाली गांव में वीर नारी पुष्पा देवी को सम्मानित किया। पुष्पा देवी के पति लांस नायक गुल्लू राम ने वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देते हुए प्राणों की आहूति दी थी। सेना के अधिकारियों व जवानों ने इस मौके पर लांस नायक गुल्लू राम को श्रद्धांजलि भी दी। इस दौरान सीमा से सटे इलाके में रहने वाले लोगों ने भी भारत माता की जय के नारे बुलंद कर विजय मशाल का स्वागत किया। प्लांवाला ब्रिगेड में होने वाले कार्यक्रमों के दौरान पूर्व नारियों व पूर्व सैनिकों को सम्मानित करने के साथ 1971 के युद्ध की वीडियो भी दिखाई जाएगी। बता दें कि वर्ष 1971 के युद्ध में प्लांवाला में सेना के जवानों ने अपने से कहीं अधिक संख्या में हमला करने वाली पाकिस्तान सेना को कड़ा सबक सिखाया था। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in