the-entire-curfew-will-be-in-kathua-from-7-pm-on-may-7-to-6-pm-on-monday-may-10
the-entire-curfew-will-be-in-kathua-from-7-pm-on-may-7-to-6-pm-on-monday-may-10

कठुआ में 7 मई की रात 7 बजे से सोमवार 10 मई की सुबह 6 बजे तक रहेगा संपूर्ण कर्फ्यू

कठुआ 7 मई (हि.स.)। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा राज्य में कोरोना की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। जिसमें उन्होंने गत दिनों पहले संपूर्ण कर्फ्यू लगाने की जानकारी दी थी। उसी को जारी रखते हुए इस सप्ताह भी जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार 7 मई शुक्रवार रात 7 बजे से लेकर सोमवार 10 मई सुबह 6 बजे तक संपूर्ण कर्फ्यू की घोषणा की गई है। गौरतलब हो कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच जम्मू कश्मीर में सख्ती बढ़ाई जा रही है। हालांकि नगर निगम क्षेत्र में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का फैसला पहले से ही लिया गया है। जिसमें शाम 7 बजे से सभी दुकाने बंद कर दी जाती हैं और सुबह 6 बजे तक प्रत्येक दिन रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी है। जिला प्रशासन द्वारा जारी की गाइडलाइन के अनुसार हर एक वर्ग की दुकाने खोलने के लिए सप्ताह में दो से तीन दिन तक का समय ही तय किया गया है, जिसके अनुसार कठुआ में पांच दिन ही बाजार खुलेंगे। मौजूदा हालात को देखते हुए जिला कठुआ प्रशासन में एक बार फिर से 7 मई की रात 7 बजे से सोमवार 10 मई की सुबह 6 बजे तक संपूर्ण कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। संपूर्ण कर्फ्यू के दौरान आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं को छूट रहेगी। जिसमें किराने की दुकानें, फल सब्जी की दुकानें, दूध दही की दुकानें, मीट की दुकानें आदि खुली रहेंगी, लेकिन दुकाने खोलने का समय मात्र सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 11 बजे तक ही रखा गया है। वहीं डीसी कठुआ ने जिला के लोगों से अपील की है कि संपूर्ण कर्फ्यू का सहयोग करें। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in