the-delegation-met-the-administrative-officials-demanding-action-against-the-mischief-makers-involved-in-the-june-9-incident
the-delegation-met-the-administrative-officials-demanding-action-against-the-mischief-makers-involved-in-the-june-9-incident

9 जून की घटना में शामिल शरारतीतत्वों पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल प्रशासनिक अधिकारियों से मिला,

उधमपुर, 16 जून (हि.स.)। मलाड़ गांव में 9 जून 2021 को कुछ शरारतीतत्वों द्वारा माहाशा विरादरी के परिवार पर हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया था। वहीं इस मामले को लेकर बुधवार को महाशा बिरादरी मलाड का एक प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासनिक अधिकारियों से मिला तथा मांग की कि 9 जून को मलाड़ की घटना की जांच उच्च अधिकारियों से कराई जाए तथा दोषियों के विरूद्ध उचित कार्रवाई की जाए। वहीं उसके उपरांत उन्होंने एमएच चैक के पास सोमराज कुंडल के नेतृत्व कुछ विरोध प्रदर्शन भी किया। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में लोगों ने आरोप लगाया कि रैंबल थाना में जो केस दर्ज किया गया है वह वास्तविकता से परे हैं। उन्होंने कहा कि 9 जून को गांव की माहाशा विरादरी की महिलाएं कुएं से पानी लेने गई थीं, तो उन्हें पानी नहीं लेने दिया गया। उल्टा उन्हें अपशब्द कहे गए। वहीं रात को जब बिजली गई थी तो उसका लाभ उठाकर 20 से 25 लोग उनके घरों में घुसे तथा कईयों की पिटाई की। फलस्वरूप कई गंभीर हालत में जिला अस्पताल भी दाखिल किए गए परंतु अपराधियों पर अभी तक उचित कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए तथा दोषियों के विरूद्ध उचित कार्रवाई की जाए। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह शीघ्र ही मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरूद्ध उचित कार्रवाई करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान -------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in