the-area-from-the-tehsil-office-of-bilawar-to-the-bus-stand-was-declared-as-micro-containment-zone
the-area-from-the-tehsil-office-of-bilawar-to-the-bus-stand-was-declared-as-micro-containment-zone

बिलावर के तहसील कार्यालय से बस स्टेंड तक क्षेत्र को माइक्रो कंटोनमेंट जोन घोषित किया

कठुआ 1 मई (हि.स.)। कोरोना की दूसरी लहर में जिला कठुआ में दिन प्रतिदिन कोरोना पाॅजिटिव मामले बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना मुक्त जिला होने के बाद एक बार फिर से जिलाभर में कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ रहे हैं। जिला कठुआ की तहसील बिलावर कस्बे के तहसील कार्यालय से लेकर बस स्टेंड तक कुल 500 मीटर क्षेत्र में कोरोना पाॅजिटिव मामले आने से एडीसी बिलावर ने इस क्षेत्र को माइक्रो कंटोनमेंट जोन घोषित कर दिया है। प्रशासन ने बिलावर के तहसील कार्यालय से लेकर बस स्टेंड तक क्षेत्र में आम लोगों की आवाजाही बंद कर दी है और वहां पर धारा 144 लागू कर दी है। वहीं तहसीलदार बिलावर पंकज शर्मा को वहां नोडल अधिकारी नियुक्त कर वहां पर संक्रमण को और फैलने से रोकने के लिए अवश्य प्रबंध करने के निर्देया जारी किए है। इसके साथ तहसीलदार को अपने कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाने को कहा गया है। स्वास्थ विभाग को वहां टीम नियुक्त कर घर घर टेस्ट और सर्वे करने को कहा गया। पुलिस को वहां एसओपी की पालना सुनिश्चित बनाने के लिए पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करने को कहा गया है, सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की ही उक्त में आपूर्ति हो सकेगी। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in