ten-people-injured-in-collision-between-bus-and-mini-bus
ten-people-injured-in-collision-between-bus-and-mini-bus

बस व मिनी बस की टक्कर में दस लोग घायल

जम्मू, 03 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू शहर के बाहरी क्षेत्र मुट्ठी दोमाना में शनिवार की सुबह एक बस व मिनी बस में टक्कर हो गई। इस टक्कर में दस लोग घायल हो गए। दस में से पांच गंभीर रूप से घायलों को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को एक खाली बस अखनूर से जम्मू की ओर आ रही थी जबकि विपरीत दिशा में एक मिनी बस जा रही थी। आमने-सामने से आ रही मिनीबस और बस की आपस में तेज रफ्तार के कारण टक्कर हो गई। हादसे में केवल मिनी बस में सवार दस लोग घायल हो गये जबकि इसमें 25 लोग सवार थे। हालाकि बस में कोई यात्री नहीं था। हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया जहां से पांच गंभीर रूप से घायलों को डॉक्टरों ने जीएमसी बख्शी नगर रेफर कर दिया। हादसे में घायल जिन पांच लोगों को उपचार के लिए जीएमसी बख्शी नगर में लाया गया है उनकी पहचान चालीस वर्षीय पिंकी देवी निवासी घो मनासा और 13 वर्षीय उसका बेटा आर्यन, तीस वर्षीय धर्मेंद्र निवासी छन्नी हिम्मत, 50 वर्षीय कमली देवी निवासी कानाचक्क तथा सत्तर वर्षीय गोपी राम निवासी मुट्ठी के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in