tehsildar-kathua-visited-the-ongoing-marriage-ceremony-at-the-marriage-palace-around-the-city-to-take-stock-of-the-situation
tehsildar-kathua-visited-the-ongoing-marriage-ceremony-at-the-marriage-palace-around-the-city-to-take-stock-of-the-situation

तहसीलदार कठुआ ने शहर के आसपास मैरिज पैलेस में चल रहे शादी समारोह मे जाकर स्थिति का जायजा लिया

कठुआ 2 मई (हि.स.)। तहसीलदार कठुआ गौरव शर्मा सहित पुलिस अधिकारियों ने कठुआ शहर के आसपास मैरिज पैलेस में चल रहे शादी समारोह मे जाकर स्थिति का जायजा लिया। जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार मैरिज पैलेस के अंदर समारोह में मात्र 50 लोगों को अनुमति दी गई है, जबकि मैरिज पैलेस के बाहर खुले में समारोह के लिए 100 लोगों को अनुमति दी गई है। इसी का जायजा लेने के लिए तहसीलदार कठुआ गौरव शर्मा सहित पुलिस के अधिकारियों ने कठुआ में चल रहे शादी समारोह में जाकर स्थिति का जायजा लिया। तहसीलदार कठुआ गौरव शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को मद्देनजर शादी ब्याह के समारोह को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई है उसमें पैलेस के अंदर समारोह में मात्र 50 लोगों को अनुमति दी गई है जबकि मैरिज पैलेस के बाहर खुले में अगर कहीं शादी समारोह का आयोजन होगा तो वहां पर 100 लोगों को अनुमति दी गई है। इसी के मद्देनजर कठुआ शहर के आसपास के मैरिज पैलेस में जाकर स्थिति का जायजा लिया है और वहां पर पाया है कि लोग एसओपी का पूरा पालन कर रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश अनुसार ही लोग शादी विवाह समारोह आयोजित कर रहे हैं। शर्मा ने बताया कि शादी समारोह में मौजूद सभी लोग गाइडलाइंस की पूरी पालना कर रहे थे, शादी समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे सभी लोगों ने मुंह पर मास्क लगा रखे थे, समाजिक दूरी का पालन किया जा रहा था और मैरिज पैलेस में जगह-जगह सैनिटाइजर रखा गया था। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in