tehsildar-gaurav-sharma-visited-the-main-market-of-kathua-city-and-appealed-to-follow-the-rules
tehsildar-gaurav-sharma-visited-the-main-market-of-kathua-city-and-appealed-to-follow-the-rules

तहसीलदार गौरव शर्मा ने कठुआ शहर के मुख्य बाजार का दौरा कर नियमों का पालन करने की अपील की

कठुआ 3 मई (हि.स.)। तहसीलदार गौरव शर्मा ने कठुआ शहर के मुख्य बाजारों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। सोमवार को तहसीलदार कठुआ गौरव शर्मा के साथ एसएचओ कठुआ थाना ने कठुआ शहर के मुख्य बाजार का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों और बाजार में आए ग्राहकों को भी मास्क और समाजिक दूरी जैसे नियमों का पालन करने की अपील की। वहीं पत्रकारों को संबोधित करते हुए तहसीलदार कठुआ गौरव शर्मा ने बताया कि बीते कल जिला उपायुक्त राहुल यादव द्वारा नई गाइडलाइन जारी की गई थी। जिसमें कुछ वर्ग के दुकानदारों की दुकानें खोलने के दिन और समय में फेरबदल किया था। जिसके चलते कुछ दुकानदारों तक नई गाइड लाइन की जानकारी नहीं पहुंच पाई थी और कुछ दुकानदारों ने गलती से अपना दिन ना होने के बावजूद भी दुकानें खोली थी जिसकी उन्हें शिकायत आ रही थी। इसी के मद्देनजर आज शहर में मुख्य बाजार में दौरा किया और दुकानदारों से अपील की गई कि जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार ही अपनी दुकानें खोलें। वही जिन लोगों तक नई गाइडलाइन की जानकारी नहीं पहुंच पाई थी उनके लिए पुलिस वाहन में लाउडस्पीकर के माध्यम से यह जानकारी दी गई। वहीं तहसीलदार गौरव शर्मा ने कठुआ की जनता से अपील की है कि कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप देश भर में अंतक फैला रहा है, दिन प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं और इस कोरोना की दूसरी लहर की चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन और आम जनमानस को एकजुट होकर इस कोरोना को हराना होगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इस महामारी के बचाव के लिए सभी लोग मास्क का इस्तेमाल करें, सामाजिक दूरी जैसे नियमों का पालन करें और जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार ही अपनी दुकानें खोलें तभी इस कोरोना की चेन को तोड़ सकेंगे और कोरोना को हरा पाएंगे। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in