swachhta-abhiyan-launched-by-paying-floral-tributes-at-the-martyr-monuments-of-kathua-under-the-amrit-mahotsav-celebration-of-independence
swachhta-abhiyan-launched-by-paying-floral-tributes-at-the-martyr-monuments-of-kathua-under-the-amrit-mahotsav-celebration-of-independence

आजादी का अमृत महोत्सव उत्सव के तहत कठुआ के शहीदी स्मारकों में पुष्पांजलि अर्पित कर स्वच्छता अभियान चलाया

कठुआ, 9 अप्रैल (हि.स.)। सरकारी डिग्री काॅलेज कठुआ की एनएसएस इकाइयों ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एक और गतिविधि का आयोजन किया। जिसमें एनएसएस स्वयंसेवकों ने शुक्रवार को मिशन के तहत कठुआ के शहीदी स्मारकों का दौरा कर देश के स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी के साथ-साथ पुष्पांजलि समारोह के बाद शहीदी स्मारकों के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया। इन शहीदी स्मारकों में भगत सिंह पार्क, शहीदी चैक और कैप्टन सुनील चैक रहा, जहाँ पर स्वच्छता अभियान के तहत गतिविधियाँ आयोजित की गई थीं। स्वच्छता अभियान के बाद, स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारियों के साथ देश के स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। इन स्थानों पर स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्रीय गान, एनएसएस गीत और नारे भी लगाए गए। वहीं स्वयंसेवकों ने भी राष्ट्र की सेवा में स्वतंत्रता सेनानियों के नक्शेकदम पर चलने का संकल्प लिया। इस अभियान को एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों प्रो. मनमोहन सिंह, प्रो रितु कुमार शर्मा और प्रो नेहा बंद्राल की देखरेख में आयोजित किया गया। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in