struggle-over-farmers39-demands-will-be-continued-taranjit-singh-tony
struggle-over-farmers39-demands-will-be-continued-taranjit-singh-tony

किसानों की मांगों को लेकर संघर्ष जारी रखा जाएगा: तरनजीत सिंह टोनी

आर.एस. पुरा, 28 फरवरी (हि.स.)। जिला विकास परिषद सदस्य सुचेतगढ़ सरदार तरनजीत सिंह टोनी ने लोगों की समस्याओं को सुनने के मकसद से रविवार को आर.एस. पुरा कस्बे में कार्यालय खोला जिसका उद्घाटन नंबरदार सरदार शोभा सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर डीडीसी सदस्य के समर्थकों सहित सरपंच व पंच भी मौजूद रहे। इस अवसर पर सरदार तरनजीत सिंह टोनी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वह पहले भी सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की समस्याओं को हल करवाने के लिए संघर्ष करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की नीतियां जो जनता विरोधी होंगी उसका जमकर विरोध करेंगे। उन्होंने किसानों के मुद्दों को उठाते हुए कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आज भी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। किसानों को समय पर बिजली पानी जैसी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है। टोनी ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के लिए जो काले कानून लाए हैं उन्हें जल्द से जल्द वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा हमेशा लोगों को धर्म के नाम पर बांटने का प्रयास करती है जबकि भाजपा लोगों की समस्याओं का समाधान करने में पूरी तरह से विफल रही है। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में बेरोजगारी चरम सीमा पर है लेकिन सरकार द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं के लिए कोई भी विशेष भर्ती अभियान नहीं चलाया गया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को सबक सिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार रहें। इस अवसर पर पूर्व सरपंच बचन लाल, सरपंच श्याम लाल भगत, समाज सेवक सुभाष चौधरी, सरपंच सरदार हजारा सिंह, पूर्व सरपंच रछपाल सिंह गिल, नंबरदार मीता सिंह सहित काफी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in