ssp-kathua-gave-the-green-signal-to-the-half-marathon-on-the-fourth-day-of-independence39s-amrut-mahotsav
ssp-kathua-gave-the-green-signal-to-the-half-marathon-on-the-fourth-day-of-independence39s-amrut-mahotsav

आजादी का अमृत महोत्सव के चैथे दिन एसएसपी कठुआ ने हाफ मैराथन को दी हरी झंडी

कठुआ, 2 अप्रैल (हि.स.)। आजादी का अमृत महोत्सव विशेष कार्यक्रम श्रृंखला के चैथे दिन, जिला प्रशासन ने शुक्रवार को इस समारोह के तहत अपने अभियान को जारी रखते हुए हाफ मैराथन’ का आयोजन किया। भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव ’मनाने के लिए जिला प्रशासन ने पांच दिनों के विशेष कार्यक्रमों के आयोजन की योजना बनाई है। इस अवसर पर एसएसपी कठुआ आर.सी कोतवाल ने 22 किमी के हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के लोगों की भारी संख्या में भाग लिया। 150 से अधिक पुरुष और महिला धावकों ने महिला जीडीसी से हाफ मैराथन का शुरुआती की। इस अवसर पर एसएसपी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई हाफ मैराथन या अन्य खेल गतिविधियों जैसे कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं को जुटाना और उन्हें स्वस्थ गतिविधियों में शामिल करना है। इससे पहले, एसएसपी कठुआ ने भाग लेने वाले एथलीटों के साथ फोटो प्रदर्शनी का दौरा किया और स्वतंत्रता सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित की। जिला युवा सेवाएं और खेल अधिकारी सुनील कुमार और डीवाईएसएस विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित थे। वहीं मैराथन में भाग लेने वाले कस्बे के मुख्य क्षेत्रों से होकर गुजरते हुए किडियंा गंडियाल ब्रिज पर पहुंचे और वापिस कठुआ के गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज फॉर वुमन में 22 किमी की दौड़ समाप्त की। 22 किमी की दौड में हेम राज ने हाफ मैराथन जीता जबकि भूषण कुमार और चमन लाल ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in