ssp-kathua-congratulates-billawar-police-on-being-awarded-the-best-first-certificate-to-bilawar-police-station
ssp-kathua-congratulates-billawar-police-on-being-awarded-the-best-first-certificate-to-bilawar-police-station

बिलावर पुलिस थाना को सर्वश्रेष्ठ प्रथम प्रमाण पत्र से नवाजे जाने पर एसएसपी कठुआ ने बिलावर पुलिस को दी शुभकामनाएं

कठुआ, 21 जून (हि.स.)। भारत के गृह मंत्रालय की ओर से जिला कठुआ की पहाड़ी तहसील बिलावर पुलिस थाना को सर्वश्रेष्ठ प्रथम प्रमाण पत्र से नवाजे जाने पर एसएसपी कठुआ रमेश चंद्र कोतवाल ने कठुआ पुलिस को शुभकामनाएं और बधाई दी। सोमवार को एसएसपी कठुआा रमेश चंद्र कोतवाल द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें गृह मंत्रालय की ओर से बिलावर पुलिस थाना को सर्वश्रेष्ठ प्रथम प्रमाण पत्र दिए जाने के उपलक्ष्य पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एसडीपीओ बिलावर, थाना प्रभारी बिलावर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। एसएसपी कठुआ ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि कठुआ पुलिस और जिला कठुआ वासियों के लिए बहुत फक्र की बात है कि बिलावर थाना को गृह मंत्रालय की ओर से प्रथम पुलिस थाना प्रमाण पत्र से नवाजा गया है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय की ओर से वर्ष 2019 में एक टीम को भेजकर सर्वे करवाया गया, जिसमें जम्मू कश्मीर के विभिन्न थानों में जाकर टीम के सदस्यों ने थाने में सफाई, एनडीपीसी एक्ट के मामलों का निपटान, पशु तस्करी के मामलों सहित थाने के अधिकारियों का जनता के प्रति व्यवहार जैसी विभिन्न खूबियों का सर्वे किया गया, जिसमें बिलावर थाना प्रथम स्थान पर रहा। वहीं एसएसपी कठुआ ने एसडीपीओ बिलावर, थाना प्रभारी बिलावर सहित बिलावर पुलिस के जवानों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा इस तरह के सम्मान प्रमाण पत्र मिलने से जिले के अन्य थाने भी प्रेरित होंगे और प्रथम पुरस्कार पाने के लिए बेहतर कार्य करेंगे। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in