srinagar-recorded-coldest-temperatures-for-third-consecutive-day
srinagar-recorded-coldest-temperatures-for-third-consecutive-day

श्रीनगर में लगातार तीसरे दिन भी न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से रहा ऊपर

जम्मू, 06 फरवरी (हि.स.)। श्रीनगर में लगातार तीसरे दिन भी रात का तापमान हिमांक बिंदु से ऊपर रहा, जबकि गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट में शून्य से नीचे 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम कार्यालय ने अगले छह दिनों के लिए शुष्क मौसम की भविष्यवाणी की है, हालांकि इस अवधि के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट की संभावना है। शहरों और कस्बों में जमे हुए पानी के पाइपों की वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ शनिवार को सुबह से ही जम्मू शहर में धूप निकली हुई है जिससे लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिल रही है इस दौरान शीतलहर का प्रकोप भी जारी है। इसी बीच श्रीनगर में 0.6 डिग्री सेल्सियस और पहलगाम में शून्य से नीचे 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लद्दाख के लेह शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 13, कारगिल का शून्य से नीचे 14.8 और द्रास का शून्य से नीचे 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं जम्मू संभाग के जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान के रूप में 6.2, कटरा में 6.3, बटोत में 0.9, बनिहाल में 3.4 और भद्रवाह में 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in