special-blocks-set-up-in-search-of-the-accused-involved-in-the-attack-on-police-in-bishnah
special-blocks-set-up-in-search-of-the-accused-involved-in-the-attack-on-police-in-bishnah

बिश्नाह में पुलिस पर हुए हमले में लिप्त आरोपियों की की तलाश में विशेष नाके स्थापित

जम्मू, 15 फरवरी (हि.स.)। बिश्नाह के प्रताप सिंह पुरा ललेयाना में एसएचओ बिश्नाह के सिर पर पशु तस्करों ने रविवार रात तेजधार हथियार से वार किया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावरों की धरपकड के लिए विशेष नाके स्थापित किए गए हैं। इस हमले में एसएचओ बिशनाह ताहिर युसूफ के अलावा सब इंस्पेक्टर पवन शर्मा सहित पांच अन्य पुलिस कर्मी घायल हो गए थे जबकि पुलिस पार्टी पर हमले के बाद जिला पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल को वहां भेज दिया गया था। बताया जा रहा है कि हमलावर मवेशी तस्करी व नशे की तस्करी में भी शामिल हैं और पुलिस ने उन लोगों की तलाश के लिए व्यापक तलाशी अभियान छेड़ रखा है। ललेयाना के आसपास पुलिस ने छह नाके लगाये हैं ताकि कोई भी आरोपी भाग न सके। बता दें कि रविवार रात को बिश्नाह के ललेयाना इलाके में नाके के दौरान पुलिस ने पशु ले जाते हुए कुछ लोगों को रोका तो उन्होंने तेजधार हथियारों व लाठियों से पुलिस पर हमला कर दिया। इस हमले में एसएचओ बिश्नाह को गंभीर चोटे आई तथा पांच अन्य पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। इस दौरान मौके का फायदा उठाकर पशु तस्कर मौके से भाग गए। इस वारदात से लोगों में गुस्सा व्याप्त है। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in