सोपोर में नागरिक की मृत्यु के दो पहलू- इल्तिज़ा

सोपोर में नागरिक की मृत्यु के दो पहलू- इल्तिज़ा
सोपोर में नागरिक की मृत्यु के दो पहलू- इल्तिज़ा

जम्मू, 01 जुलाई (हि स) । जम्मू कश्मीर कि पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिज़ा ने बुधवार को कहा कि सोपोर में नागरिक की मृत्यु के दो पहलू उजागर होते हैं। उन्होंने कहा कि परिवार वाले सीआरपीएफ को दोषी मान रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर दो वीडियो चलाए जा रहे हैं जिसमें पहले वीडियो में 3 साल के बच्चे को बचाए जाने का प्रदर्शन किया जा रहा है और दूसरा जिसमें मृतक का पुत्र सीआरपीएफ को खून का दोषी बता रहा है। बताते चलें कि बुधवार को आतंकवादियों ने कश्मीर के सोपोर में सीआरपीएफ जवानों पर हमला किया था जिसमें एक सीआरपीएफ जवान शहीद हुआ तथा एक नागरिक की मृत्यु हुई थी। इसी बीच सीआरपीएफ जवानों ने बचाव अभियान चलाते हुए 3 साल के बच्चे की जान भी बचाई। हिन्दुस्थान समाचार / राहुल / बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in