solar-type-units-distributed-among-67-weavers-at-ganderbal
solar-type-units-distributed-among-67-weavers-at-ganderbal

गांदरबल में 67 बुनकरों के बीच सौर प्रकार इकाइयां की गई वितरित

गांदरबल, 23 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय हथकरघा विकास कार्यक्रम (एनएचडीपी) योजना के तहत, उपायुक्त (डीसी) गांदरबल, शफकत इकबाल ने शनिवार को बुनकर सेवा केंद्र श्रीनगर द्वारा आयोजित एक समारोह के दौरान ब्लॉक स्तर क्लस्टर, अलस्टेंग के लाभार्थियों के बीच 67 सौर प्रकाश इकाइयों (एसएलयू) का वितरण किया। । इस अवसर पर बोलते हुए डीडीसी ने बुनकर समुदाय के उत्थान की दिशा में काम करने के लिए विभाग की सराहना की और विभाग से चल रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बुनकरों को जागरूक करने के लिए और अधिक शिविरों का आयोजन करने का आग्रह किया। उन्होंने वहां मौजूद बुनकरों से भी आग्रह किया कि वे विभाग के साथ उपलब्ध विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं, इसके अलावा उन्हें नई तकनीक अपनाने और नए डिजाइन विकसित करने पर जोर दें ताकि उत्पादों की गुणवत्ता और उनकी कमाई में सुधार हो। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक हथकरघा विकास विभाग (एचडीडी) कश्मीर, डॉक्टर नरगिससुराया, सहायक निदेशक गांदरबल, सहायक निदेशक हस्तशिल्प विभाग गांदरबल, सहायक निदेशक बुनकर सेवा केंद्र श्रीनगर और विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in