social-worker-and-former-chairman-of-lakhanpur-municipal-committee-arun-sharma-gave-financial-assistance-of-25-thousand-to-help-the-young-man-injured-in-a-road-accident
social-worker-and-former-chairman-of-lakhanpur-municipal-committee-arun-sharma-gave-financial-assistance-of-25-thousand-to-help-the-young-man-injured-in-a-road-accident

समाजसेवी व लखनपुर मुंसिपल कमेटी पूर्व अध्यक्ष अरुण शर्मा ने सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक की मदद के लिए 25 हजार की आर्थिक सहायता दी।

कठुआ, 22 जनवरी (हि.स.)। समाज सेवा कार्यों को जारी रखते हुए लखनपुर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अरुण शर्मा उर्फ रंजू जोकि पिछले कई वर्षों से गरीब परिवारों की मदद कर रहे हैं। इसी क्रम को जारी रखते हुए पूर्व अध्यक्ष लखनपुर अरुण शर्मा ने कठुआ के अधीन पड़ते राजबाग क्षेत्र के एक युवक जोकि सड़क हादसे मे घायल हो गया था, उसके घर जाकर 25 हजार की आर्थिक सहायता दी। इस अवसर पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी पूनम शर्मा भी मौके पर मौजूद रही। पत्रकारों को संबोधित करते हुए अरुण शर्मा ने बताया राजबाग क्षेत्र से उन्हें फोन पर एक सूचना मिली थी कि गौरव शर्मा पुत्र स्वर्गीय कृष्ण लाल निवासी राजबाग जो बीते दिनों सड़क हादसे में घायल हो गया था। घायल युवक को उपचार के लिए पंजाब के अमृतसर में स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने के चलते स्थानीय लोगों ने चंदा इकट्ठा करके उसका इलाज शुरू करवाया। इसी बीच स्थानीय लोगों ने उनसे संपर्क किया जिसके चलते वह अपनी पत्नी के साथ स्वंय राजबाग में पहुंचे और उनके परिवार को 25 हजार की आर्थिक सहायता दी है। शर्मा ने कहा कि अगर इलाज में और भी ज्यादा खर्च आता है तो वह देने के लिए तैयार हैं। शर्मा ने बताया के समाज सेवा करना और गरीबों की मदद करना ही उनका मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने कहा की अपने पूरे व्यवसाय की कमाई में से 75 प्रतिशत पैसे अलग खाते में जमा करवाता हूं, जिससे वह इसी प्रकार आए दिन गरीब परिवारों की मदद करते हैं। उन्होंने बताया कि वह किसी भी राजनीतिक पार्टी से ताल्लुक नहीं रखते हैं। वहीं दूसरी ओर यूटी सरकार और कठुआ प्रशासन के साथ-साथ पूर्व मंत्रियों को कोसते हुए शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग की दायनीय हालत पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा। उन्होंने कहा कि राजबाग क्षेत्र में उज्ज दरिया पुल के दोनों और लगी रेलिंग टूटी हुई है इसके चलते कई बार हादसे हुए हैं और इसी का शिकार गौरव शर्मा आज घायल है। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्रियों और प्रशासनिक अधिकारियों का रोजाना इसी सड़क मार्ग से आना जाना होता है, लेकिन किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in