समाज कल्याण विभाग ने विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को करवाया अवगत
समाज कल्याण विभाग ने विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को करवाया अवगत

समाज कल्याण विभाग ने विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को करवाया अवगत

मीरा साहिब, 18 जुलाई (हि.स.)। ब्लॉक सतवारी के गांव दडप में शनिवार को पंचायत घर में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत समाज कल्याण विभाग की ओर से एक जागरूक कैंप लगाया गया जिसमें पंचायत के लोगों को सरकार की ओर से चलाई जा रही स्कीमों के बारे में जागरूक किया गया। इसके अलावा इस दौरान गांव में स्थित सरकारी हाई स्कूल शेरगढ़ की दो छात्राओं जिन्होंने हाल ही में 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 96 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल किए उनको पंचायत के सरपंच कश्मीर सिंह और नायब सरपंच प्रवीण कुमार ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सरकारी हाई स्कूल शेरगढ़ की प्रिंसिपल नीना गुप्ता भी मौजूद रही। इस मौके पर अपने संबोधन में पंचायत के सरपंच और नायब सरपंच ने कहा कि सरकारी स्कूल भी निजी स्कूलों के मुकाबले किसी से कम नहीं है और यह दिखा दिया है पंचायत की दो छात्राओं ने जिन्होंने सरकारी स्कूल में शिक्षा हासिल कर इतने अंक हासिल किए। सरपंच कश्मीर सिंह ने कहा कि यही विधार्थी कल देश का भविष्य बनेंगे हमें इन को और निखारने की जरूरत है। पंचायत की छात्राओं को प्रोत्साहन देते हुए कहा कि आगे भी इसी तरीके से मेहनत से पढ़ाई करें और अपने गांव और स्कूल का नाम रोशन करें। नायब सरपंच प्रवीण कुमार ने कहा कि अभिभावकों को खासकर आज बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं करना चाहिए खासकर बच्चियों को हर हाल में शिक्षा जरूर दिलाने चाहिए क्योंकि आज बेटियां पढ़ लिख कर समाज के ऊंचे मुकाम पर पहुंची है और समाज में कंधे से कंधा मिलाकर अपना योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि पंचायत में इस तरह के होनहार विद्यार्थियों को आगे भी इसी तरह प्रोत्साहन देकर सम्मानित किया जाएगा ताकि वह और मेहनत से पढ़ सकें। इस मौके पर पंचायत घर में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत समाज कल्याण विभाग की ओर से एक जागरूक कैंप भी लगाया गया जिसमें पंचायत के लोगों को सरकार की ओर से चलाई जा रही स्कीमों के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर खाद्य आपूर्ति अधिकारी मनजीत सिंह, अजय सलान, गौरव कुमार, कृष्ण लाल, सुमन देवी अश्वनी कुमार आदि सहित पंचायत के कई अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in