समाज कल्याण विभाग ने लोगों को प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना बारे किया जागरूक
समाज कल्याण विभाग ने लोगों को प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना बारे किया जागरूक

समाज कल्याण विभाग ने लोगों को प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना बारे किया जागरूक

आर.एस. पुरा, 24 जुलाई (हि.स.)। समाज कल्याण विभाग आर.एस. पुरा की तरफ से शुक्रवार को पंचायत कोटली शादुल्ला के गांव मेहलूबाल में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें गांव के लोगों को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के बारे में जागरूक किया गया। पंचायत के सरपंच बद्रीनाथ शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस एक दिवसीय जागरूकता के दौरान बीडीसी चेयरमैन दिलीप कुमार, पूर्व विधायक गारू राम भगत सहित गांव के काफी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे। इस मौके पर समाज कल्याण अधिकारी रेनू अरोड़ा ने अपने विचार रखते हुए मौजूद लोगों को योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना की शुरुआत की गई है जिसके तहत समाज कल्याण विभाग की तरफ से उक्त गांवों का विकास करवाया जाएगा। फंड केंद्र सरकार द्वारा गांव के विकास के लिए जारी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी सरपंचों पंचों से विचार विमर्श करने के बाद इन विकास कार्यों की शुरुआत करवाई जाएगी। गांव के लोगों को पीने के लिए स्वच्छ जल मिले तथा इसके साथ ही सभी बुनियादी सुविधाएं मिले इसकी तरफ विशेष ध्यान दिया जाएगा। सरपंच बद्रीनाथ शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की तरफ विशेष ध्यान दिया जा रहा है और उसी के तहत समाज कल्याण विभाग की तरफ से भी गांव में विकास की नई गति दी जा रही है। बीडीसी चेयरमैन दिलीप कुमार ने कहा कि ब्लॉक मीरा साहिब के अधिकतर गांवों को इस योजना के तहत रखा जा रहा है ताकि गांव में ज्यादा से ज्यादा विकास हो सके। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in