social-activist-arun-sharma-ranju-got-sunil-memorial-volleyball-tournament-concluded-among-elders
social-activist-arun-sharma-ranju-got-sunil-memorial-volleyball-tournament-concluded-among-elders

बड़े बुजुर्गों के बीच समाजसेवक अरुण शर्मा रंजु ने करवाया सुनील मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का समापन

कठुआ, 30 जनवरी (हि.स.)। समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए सहारा बनकर सामने आने वाले समाजसेवक व लखनपुर नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष अरुण शर्मा रंजु लगातार युवाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत बन रहे हैं। बुजुर्गों को सत्कार और युवाओं को आशीर्वाद देने के उद्देश्य से समाजसेवक अरुण शर्मा लगातार समाजसेवा में लीन रहते हैं। युवाओं को प्रेरित करने की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अरुण शर्मा ने शुक्रवार को कठुआ के बाखता में सुनील मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का सम्मापन करवाया। वॉलीबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत स्थानीय 92 वर्षीय बुजुर्ग ठन्डु राम के कर कमलों द्वारा की गई। वहीं वॉलीबॉल टूर्नामेंट में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे अरुण शर्मा ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य हैं और उन्हें फक्र है कि जम्मू कश्मीर का युवा खेल के माध्यम से देश को मजबूती की ओर ले जाएगा। अपनी धर्मपत्नी पूनम शर्मा के साथ आयोजन में पहुंचे अरुण शर्मा ने पंचायत बाखता में आयोजित सुनील मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट की आयोजन कमेटी को पचास हजार रुपये की राशि भेंट की। वहीं टूर्नामेंट में विजेता रही टीम को अरुण शर्मा द्वारा पच्चीस हजार रुपये व दूसरे स्थान पर रही टीम को भी पच्चीस हजार रुपये की नकद राशि भेंट की। वॉलीबॉल टूर्नामेंट के दौरान सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अरुण मेहरा को भी अरुण शर्मा की तरफ से दस हजार रुपये की राशि भेंट की गयी। टूर्नामेंट की समाप्ति के दौरान बाखता के 97 वर्षीय बुजुर्ग भवान सिंह ने अरुण शर्मा व उनकी धर्मपत्नी को अपना आशीर्वाद दिया। ज्ञात रहे कि इस वॉलीबॉल टूर्नामेंट में गांव के बुजुर्गों ने युवाओं के साथ मिलकर आयोजन का खूब आनंद किया और युवाओं के खेल के प्रति प्रोत्साहित भी किया। वहीं इस मौके पर युवाओं ने भी आयोजन के मुख्यातिथि अरुण शर्मा रंजु का आभार प्रकट किया। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in